28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिंदी को आइटी से जोड़ें, तभी होगा राजभाषा का विकास

पटना: पूर्व मध्य रेल की क्षेत्रीय रेल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 48वीं बैठक मंगलवार को हुई. बैठक में सभी विभागाध्यक्षों के अलावा मंडलों के अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी व मुख्य कारखाना प्रबंधक शामिल हुए. महाप्रबंधक मधुरेश कुमार ने कहा कि आज का समय सूचना प्रौद्योगिकी का है और हिंदी को सूचना प्रौद्योगिकी के साथ जोड़ना […]

पटना: पूर्व मध्य रेल की क्षेत्रीय रेल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 48वीं बैठक मंगलवार को हुई. बैठक में सभी विभागाध्यक्षों के अलावा मंडलों के अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी व मुख्य कारखाना प्रबंधक शामिल हुए.

महाप्रबंधक मधुरेश कुमार ने कहा कि आज का समय सूचना प्रौद्योगिकी का है और हिंदी को सूचना प्रौद्योगिकी के साथ जोड़ना पड़ेगा, तभी राजभाषा का विकास हो पायेगा. उन्होंने कहा कि नये मुख्य राजभाषा अधिकारी अमरनाथ झा के कार्यभार ग्रहण करने से इसे और बल मिलेगा. मुख्य राजभाषा अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार ग्रहण करनेवाले मुख्य सिगनल व दूरसंचार इंजीनियर श्री झा ने कहा कि मुख्य राजभाषा अधिकारी के रूप में उनकी यह पहली बैठक है, लेकिन अधिकारियों के सहयोग से वे हिंदी के विकास में तेजी लाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे.

इस मौके पर अंतरविभागीय राजभाषा शील्ड निर्माण विभाग को प्रदान किया. यह शील्ड विभाग के प्रतिनिधि ओमप्रकाश सिंह, वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी ने प्राप्त किया. मौके पर वैशाली पत्रिका का विमोचन भी किया गया.

रेलवे इंजीनियर पुरस्कृत

पूर्व मध्य रेल मुख्यालय में नवनिर्मित ‘ वैशाली रेल प्रेक्षागृह ’ के निर्माण में उत्कृष्ट गुणवत्ता सुनिश्चित करनेवाले अधिकारियों को मंगलवार को महाप्रबंधक मधुरेश कुमार ने प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार प्रदान किया. पुरस्कृत होनेवालों में उपमुख्य इंजीनियर(निर्माण) रवींद्र नाथ राय व कार्यपालक इंजीनियर (निर्माण) प्रभात रंजन सिंह शामिल रहे. मौके पर अपर महाप्रबंधक अजय शुक्ला, उपमहाप्रबंधक (सा़ ) एके झा व महाप्रबंधक के सचिव विनम्र मिश्र मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें