संवाददाता,पटनाविधानसभा में विपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने आरोप लगाया कि बिहार का धान नेपाल जा रहा है. मुख्यमंत्री ने धान खरीद के लिए 25 नवंबर की तिथि निर्धारित की थी, जिसे बढ़ा कर पांच दिसंबर कर दिया गया. अब भी कहीं भी धान की खरीद नहीं हो रही है. किसान औने-पौने दाम पर धान बेच रहे हैं. सरकार ने 300 रुपये प्रति क्विंटल बोनस देने की घोषणा की, लेकिन अभी तक अधिसूचना जारी नहीं हुई. पिछले साल भी घोषणा के दो माह बाद अधिसूचना जारी की गयी थी. जदयू नेता केंद्र पर आरोप लगाते हैं कि बोनस पर रोक लगा दी. सच तो यह है कि बिहार को अपनी आवश्यकता से अधिक खरीद पर बोनस दिया जायेगा. बिहार को 32 लाख मीटरिक टन चावल प्रति वर्ष जरूरत है. इसके लिए राज्य सरकार को 50 लाख मीटरिक टन धान खरीद की आवश्यकता होगी. इधर, राज्य सरकार ने धान खरीद का लक्ष्य महज 30 लाख मीटरिक टन रखा है. रही बात किसानों की खरीद के 48 घंटे के अंदर भुगतान करने की, तो यह असंभव है. किसान पैक्स से धान बेचेंगे. पैक्स उसे एसएफसी से बेचेंगे. इसमें कई दिन लग जायेंगे.
BREAKING NEWS
बिहार का धान जा रहा नेपाल : नंद किशोर,सं
संवाददाता,पटनाविधानसभा में विपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने आरोप लगाया कि बिहार का धान नेपाल जा रहा है. मुख्यमंत्री ने धान खरीद के लिए 25 नवंबर की तिथि निर्धारित की थी, जिसे बढ़ा कर पांच दिसंबर कर दिया गया. अब भी कहीं भी धान की खरीद नहीं हो रही है. किसान औने-पौने दाम पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement