पटना : शास्त्री नगर के ऑफिसर फ्लैट में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार युवती की मेडिकल रिपोर्ट आ गयी है. इसमें प्रथमदृष्टया दुष्कर्म की पुष्टि हुई है. बुधवार को युवती की मेडिकल जांच करायी गयी थी.
सचिवालय डीएसपी मनीष कुमार ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट में प्रथमदृष्टया दुष्कर्म की पुष्टि की गयी है. युवती का माइक्रो बायोलॉजिकल टेस्ट भी कराया गया है. इसकी रिपोर्ट पुलिस को नहीं मिली है.
क्या है मामला
शास्त्री नगर पुलिस को बुधवार की सुबह एक युवती ने बताया था कि पांच युवकों ने ऑफिसर फ्लैट इलाके में स्थित एक मकान में उसके साथ दुष्कर्म किया था. वह किसी तरह बाथरूम जाने का बहाना बना कर वहां से भागी है और सभी को कमरे में बंद भी कर दिया था.
इस जानकारी के बाद पुलिस ने पांच आरोपितों संजय, नीलेश, राजा राम, पंकज व राजकुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इनके खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया था.