पटना सिटी: नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल की जमीन की बिक्री, रजिस्ट्री, दाखिल-खारिज व स्लम क्षेत्र कैसे घोषित किया गया.
इस मामले में उच्च अधिकारियों की टीम बना जांच कराने व दोषी पदाधिकारियों पर कार्रवाई करने के साथ गरीबों को पक्का मकान बना कर देने, मकान व दुकान मालिकों को मानवीय आधार पर उचित फैसला करने की मांग के साथ सोमवार को आम आदमी पार्टी की पटना साहिब इकाई व जनमुक्ति मोरचा की ओर से अनुमंडल कार्यालय परिसर के बाहर धरना दिया गया.
आयोजित धरना की अध्यक्षता मनोज कुमार व संचालन शंभु शरण प्रसाद ने किया. धरना को अजय ठाकुर, साधु शरण चौधरी, संजीव त्रिवेदी, विजय साह, अनिता देवी, सुशील झुनझुनवाला, अभय गोस्वामी, परशुराम प्रसाद, जफर इमाम, मनीष, इंद्रजीत माथुर, विनय यादव, विकास पाठक, आफताब अहमद, मो आलम, मोरचा के संयोजक देवरत्न प्रसाद, वकील ठाकुर, वीरेंद्र ठाकुर, अनिता देवी समेत अन्य लोगों ने संबोधित किया. इन लोगों ने धरना की समाप्ति के बाद अपनी मांगों का एक ज्ञापन अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा, जिसमें तीन सूत्री मांगों को उठाया गया. ऐसा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गयी.