27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘अलचेरिंगा’ के लिए दिखाया दम

चार टीमों ने दिया ऑडिशनआइआइटी गुवाहाटी के फेस्टिवल है ‘अलचेरिंगा’लाइफ रिपोर्टर @ पटनाचार अलग अलग नुक्कड़ नाटक की टीमें. अलग अलग नाटक की थीम और मंच एक ‘अलचेरिंगा’. सिटी में आइआइटी गुवाहाटी के फेस्टिवल में शामिल होने के लिए ऑडिशन का आयोजन किया गया. जिसमें चार टीमों ने हिस्सा लिया. इसमें हर टीम को परफॉर्म […]

चार टीमों ने दिया ऑडिशनआइआइटी गुवाहाटी के फेस्टिवल है ‘अलचेरिंगा’लाइफ रिपोर्टर @ पटनाचार अलग अलग नुक्कड़ नाटक की टीमें. अलग अलग नाटक की थीम और मंच एक ‘अलचेरिंगा’. सिटी में आइआइटी गुवाहाटी के फेस्टिवल में शामिल होने के लिए ऑडिशन का आयोजन किया गया. जिसमें चार टीमों ने हिस्सा लिया. इसमें हर टीम को परफॉर्म करने के लिए 20 मिनट का समय दिया गया. इस ऑडिशन में ‘फ्लैश मॉब, अल्चर ऑन द मूव और हल्ला बोल ऑडिशन’ आयोजित किया गया. ऑडिशन में अपनी दावेदारी पेश करते हुए ‘द संस्कृति आर्ट, पटना’ ने बेरोजगारी और भ्रष्टाचार, ‘एचएमटी’ के स्लम एरिया के बच्चों ने ‘अंधेर नगरी’, ‘रंग सृष्टि’ ने भ्रष्टाचार और ‘द स्ट्रगलर’ ने करप्शन इन एजुकेशन को प्रस्तुत किया. इवेंट को आयोजित कर रहे आइआइटी गुवाहाटी के स्टूडेंट राहुल ने बताया कि इसमें चुने जाने वाले ग्रुप को गुवाहाटी के लिए सीधी इंट्री मिलेगी. इन सभी नुक्कड़ नाटकों का परिणाम एक हफ्ते के बाद घोषित किया जायेगा. नाटक में तकनीकी कॉलेजों के स्टूडेंट्स के साथ अन्य कॉलेजों के भी स्टूडेंट्स ने अपनी परफॉर्मेंस दी. जज के रुप में सिटी के वरीय कलाकार निलेश्वर कुमार और केशव कुमार थे. अलचेरिंगा के लिए अगला आयोजन आरकेड कॉलेज में आयोजित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें