– एसी कोच में सफर कर रही थी छात्रा, मोकामा में मामला हुआ दर्ज- रेल पुलिस के आने से पहले फरार हुए पांचों आरोपितसंवाददाता, पटनाट्रेनों में छेड़खानी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. कार्रवाई नहीं होने के चलते आरोपितों के हौसले बुलंद हो चुके हैं. इसी तरह का मामला सोमवार को एक ट्रेन में देखा गया. दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के पटना जंकशन से खुलते ही एसी कोच में पांच की संख्या में असामाजिक तत्व चढ़ गये. सूत्रों के अनुसार ट्रेन जैसे ही बाढ़ स्टेशन से रवाना हुई, कोच में बैठी छात्रा के साथ दो युवक छेड़खानी करने लगे. इस दौरान छात्रा ने विरोध किया और हंगामा करना शुरू कर दिया. हो-हल्ला के बाद पास कोच में बैठे यात्री भी जीआरपी को फोन लगाया. पटना से सूचना के बाद मोकामा में आरपीएफ की टीम आयी, लेकिन रेल पुलिस के पहुंचने से पहले ही पांचों आरोपित भाग गये थे. छात्रा ने सभी पांचों अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मोकामा स्टेशन में मामला दर्ज कराया है. कोच में बैठे यात्रियों ने बताया कि पटना जंकशन से खुलनेवाली ट्रेनों में सुरक्षा की कमी होने के चलते आये दिन महिला यात्रियों के साथ छेड़खानी हो रही है. इसके बावजूद रेलवे पुलिस इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है.
BREAKING NEWS
दानापुर इंटरसिटी में छात्रा के साथ छेड़खानी
– एसी कोच में सफर कर रही थी छात्रा, मोकामा में मामला हुआ दर्ज- रेल पुलिस के आने से पहले फरार हुए पांचों आरोपितसंवाददाता, पटनाट्रेनों में छेड़खानी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. कार्रवाई नहीं होने के चलते आरोपितों के हौसले बुलंद हो चुके हैं. इसी तरह का मामला सोमवार को एक ट्रेन में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement