पटना: बिहार के किशनगंज और पूर्णिया जिलों में बाढ से सात लोगों की मौत हो गयी थी तथा करीब पांच लाख आबादी प्रभावित हुई है.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा आज पटना स्थित अपने आवास पर प्रदेश में बाढ राहत और बचाव कार्यो की उच्चस्तरीय समीक्षा के बाद राज्य के मुख्य सचिव अशोक कुमार सिन्हा ने बताया कि किशनगंज और पूर्णिया जिलों में बाढ से सात लोगों की मौत हो गयी थी तथा करीब पांच लाख आबादी प्रभावित हुई है.
सिन्हा ने बताया कि बैठक के दौरान आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव वयासजी ने मुख्यमंत्री को बताया कि बाढ प्रभावित किशनगंज एवं पूर्णिया जिलों में एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ की एक-एक टीम भेजकर बाढ में फंसे व्यक्तियों को निकालकर सुरक्षित स्थलों पर लाया गया है. बाढ पीडितों को दोनों वक्त का भोजन दिया जा रहा है तथा बाढ प्रभावितों के बीच राहत वितरण की सारी व्यवस्था की जा रही है.
उन्होंने बताया कि किशनगंज और पूर्णिया जिलों में बाढ से क्रमश: पांच और दो लोगों की मृत्यु हुयी है. मृतक के निकटतम परिजनों को डेढ-डेढ लाख रुपये आपदा प्रबंधन विभाग से मुहैया कराया जा चुका है. सिन्हा ने बताया कि किशनगंज में बाढ से एक लाख 98 हजार 750 की आबादी प्रभावित हुयी है. बाढ से प्रभावित लोगों के शरण के लिए 32 स्थानों पर व्यवस्था की गयी है और उनके बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया है. बाढ के दौरान 170 व्यक्तियों को सुरक्षित स्थलों पर पहुंचाया गया है. पानी घट जाने के कारण बाढ की भयावहता में कमी आ रही है.