पटना: विश्व बैंक के भारत में कन्टरी डाइरेक्टर ओनो रुहुल ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके पटना स्थित सरकारी आवास पर शिष्टाचार मुलाकात की.नीतीश से मुलाकात के दौरान ओनो ने मुख्यमंत्री को बिहार में विश्व बैंक प्रायोजित योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया.बातचीत के दौरान ढाई सौ आबादी वाले सभी बसावटों को 12 मासी पक्की सडक से जोडने की बिहार सरकार की परियोजना पर विस्तार से चर्चा की.
ओनो के साथ आये प्रतिनिधियों ने इन योजनाओं की उपयोगिता पर सहमति प्रकट की और कहा कि विश्व बैंक की ओर से ऐसी जन उपयोगी परियोजनाओं पर पूंजी निवेश कराये जाने पर अपनी सहमति जतायी. इस अवसर पर मुख्य सचिव अशोक कुमार सिन्हा, वित्त आयुक्त रामेश्वर सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अंजनी कुमार सिंह, योजना विभाग के प्रधान सचिव विजय प्रकाश, केंद्र में वित्त मामले के संयुक्त सचिव नील्या मीतेश, विश्व बैंक की नोडल अधिकारी शबनम सिन्हा, ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव डा0 बी राजेन्द्र भी उपस्थित थे.