31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व बैंक के डायरेक्टर ने नीतीश से मुलाकात की

पटना: विश्व बैंक के भारत में कन्टरी डाइरेक्टर ओनो रुहुल ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके पटना स्थित सरकारी आवास पर शिष्टाचार मुलाकात की.नीतीश से मुलाकात के दौरान ओनो ने मुख्यमंत्री को बिहार में विश्व बैंक प्रायोजित योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया.बातचीत के दौरान ढाई सौ आबादी वाले सभी बसावटों को 12 […]

पटना: विश्व बैंक के भारत में कन्टरी डाइरेक्टर ओनो रुहुल ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके पटना स्थित सरकारी आवास पर शिष्टाचार मुलाकात की.नीतीश से मुलाकात के दौरान ओनो ने मुख्यमंत्री को बिहार में विश्व बैंक प्रायोजित योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया.बातचीत के दौरान ढाई सौ आबादी वाले सभी बसावटों को 12 मासी पक्की सडक से जोडने की बिहार सरकार की परियोजना पर विस्तार से चर्चा की.

मुख्यमंत्री ने विश्व बैंक से अनुरोध किया कि वे राज्य सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना में सहायता करें। राज्य सरकार हर पंचायत में एक उच्च विद्यालय खोलने जा रही है. नीतीश ने ओनो को बताया कि बिहार सरकार का हर पंचायत में पंचायत सरकार भवन के निर्माण का कार्यक्रम है. राज्य के प्रत्येक अनुमंडल में विकलांग, वृद्ध एवं विधवाओं के लिए एक सहायता केंद्र स्थापित किया जाना प्रस्तावित है. उन्होंने विश्व बैंक से आग्रह किया कि वे इन परियोजनाओं में वित्त समपोषण कराये.

ओनो के साथ आये प्रतिनिधियों ने इन योजनाओं की उपयोगिता पर सहमति प्रकट की और कहा कि विश्व बैंक की ओर से ऐसी जन उपयोगी परियोजनाओं पर पूंजी निवेश कराये जाने पर अपनी सहमति जतायी. इस अवसर पर मुख्य सचिव अशोक कुमार सिन्हा, वित्त आयुक्त रामेश्वर सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अंजनी कुमार सिंह, योजना विभाग के प्रधान सचिव विजय प्रकाश, केंद्र में वित्त मामले के संयुक्त सचिव नील्या मीतेश, विश्व बैंक की नोडल अधिकारी शबनम सिन्हा, ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव डा0 बी राजेन्द्र भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें