डीपीओ ने उपयोगिता प्रमाणपत्र शीघ्र ही जमा करने का दिया निर्देश उपयोगिता प्रमाणपत्र जमा नहीं करने पर होगी कार्रवाई संवाददाता, गोपालगंज जिले के प्राइमरी विद्यालयों में भेजी राशि के समायोजन को लेकर उपयोगिता प्रमाणपत्र जमा नहीं करने पर सर्व शिक्षा कार्यालय के कर्मियों का वेतन बंद है. डीपीओ सूर्यनारायण ने उक्त बात की जानकारी दी. डीपीओ ने कहा कि विभागीय निर्देश के आलोक में राशि का समायोजन शत – प्रतिशत करना है. डीपीओ ने कहा कि वर्ष 2013-14 वित्तीय वर्ष में सिविल मद में 72 करोड़ 77 लाख का ही समायोजन हुआ है. सामान्य मद में 13 करोड़ 10 लाख के विरुद्ध पांच करोड़ 74 लाख का ही समायोजन किया गया है. इजीवीबी मद में पांच करोड़ 53 लाख 66 हजार के स्थान पर मात्र दो करोड़ दो लाख 33 हजार का ही समायोजन किया जा चुका है. पूर्ण समायोजन नहीं होने के कारण संबंधित कर्मी अपने-अपने वेतन भुगतान से वंचित हैं. डीपीओ ने कहा कि संबंधित प्रधानाध्यापक इसमें संबंधित उपयोगिता प्रमाणपत्र संबंधित प्रखंड लेखापाल को देंगे. वे इसे जिला सर्व शिक्षा अभियान के कार्यालय में जमा करेंगे. उन्होंने इससे संबंधित सूचना सभी बीइओ को भी दी है. साथ ही उन्हें निर्देश दिया गया है कि निर्देश के अनुसार कार्य का निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगे. डीपीओ ने कहा कि निर्देश का अनुपालन यथाशीघ्र नहीं होने पर संबंधित बीइओ, प्रखंड लेखापाल व संबंधित सर्व शिक्षा कार्यालय के कर्मियों का वेतन सामंथ होने तक बंद किया जा सकता है. विदित हो कि विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं में खर्च करने के लिए राशि विद्यालयों में भेजी जाती है, जिसका समंजन कर उसका उपयोगिता प्रमाणपत्र सर्व शिक्षा कार्यालय में भेजा जाता है.
BREAKING NEWS
प्रमाणपत्र नहीं देने से बंद है शिक्षकों का वेतन
डीपीओ ने उपयोगिता प्रमाणपत्र शीघ्र ही जमा करने का दिया निर्देश उपयोगिता प्रमाणपत्र जमा नहीं करने पर होगी कार्रवाई संवाददाता, गोपालगंज जिले के प्राइमरी विद्यालयों में भेजी राशि के समायोजन को लेकर उपयोगिता प्रमाणपत्र जमा नहीं करने पर सर्व शिक्षा कार्यालय के कर्मियों का वेतन बंद है. डीपीओ सूर्यनारायण ने उक्त बात की जानकारी दी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement