– पालीगंज में चार दलितों की हत्या का मामला – निर्धारित समय सीमा में अभियुक्तों ने नहीं किया सरेंडर – आत्मसमर्पण के लिए गुरुवार तक का दिया गया था समयसंवाददाता, पटनापालीगंज में मछली मारने को लेकर हुए विवाद में चार दलितों की हत्या के सभी सातों अभियुक्तों की संपत्ति पुलिस ने जब्त कर ली है. इस संबंध में पालीगंज पुलिस ने विगत शुक्रवार को ही संबंधित न्यायालय का आदेश प्राप्त कर लिया था. मालूम हो कि इन सभी सात अभियुक्तों को आत्मसमर्पण के लिए विगत गुरुवार तक का समय दिया गया था, लेकिन वे तय समय सीमा के अंदर न तो पुलिस के समक्ष उपस्थित हुए और न ही कोर्ट में सरेंडर किया.गौरतलब है कि विगत रविवार को पालीगंज के अइयारा गांव में मछली मारने के विवाद में अनुसूचित जाति के चार लोगों की हत्या कर दी गयी थी. इसमें गांव के ही सात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था, लेकिन ये सभी सात अभियुक्त घटना के बाद से ही फरार हैं. अभियुक्तों में शामिल सुभाष शर्मा, चंद्रकांत शर्मा, जुम्मन खान, राजू खान, मुकेश सिंह व अन्य दो की संपत्ति कोर्ट के आदेश के बाद जब्त कर ली गयी है. चूंकि मारे गये सभी चारों दलित भाकपा (माले) के समर्थक थे, जिससे पार्टी ने घटना को लेकर पुलिस व सरकार पर फरार अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई का दबाव बना रखा था.
सभी सातों अभियुक्तों की संपत्ति जब्त
– पालीगंज में चार दलितों की हत्या का मामला – निर्धारित समय सीमा में अभियुक्तों ने नहीं किया सरेंडर – आत्मसमर्पण के लिए गुरुवार तक का दिया गया था समयसंवाददाता, पटनापालीगंज में मछली मारने को लेकर हुए विवाद में चार दलितों की हत्या के सभी सातों अभियुक्तों की संपत्ति पुलिस ने जब्त कर ली है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement