पटना: उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि देश का अगला प्रधानमंत्री अति पिछड़ा वर्ग से होगा. उनका इशारा गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ था. नरेंद्र मोदी अति पिछड़ा वर्ग के हैं. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता व जनता के बीच, जो सबसे लोकप्रिय होगा, वहीं प्रधानमंत्री का उम्मीदवार होगा. किसी को भी लोकतंत्र में वीटो लगाने का अधिकार नहीं है.
ये बातें उन्होंने बुधवार को भाजपा अति पिछड़ा मंच की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में कहीं. बैठक पार्टी मुख्यालय में हुई. उन्होंने कहा कि भाजपा ने सदैव संगठन व सत्ता में अति पिछड़ों को सम्मान दिया है. मंच के कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रधानमंत्री का उम्मीदवार कौन होगा, इस विवाद में न पड़े. शिवराज सिंह चौहान, उमा भारती, कल्याण सिंह व नरेंद्र मोदी अति पिछड़ा वर्ग से ही आते हैं, इनकों भाजपा ने सम्मान दिया. बैठक को प्रदेश महामंत्री संजीव चौरसिया, विश्वनाथ भगत, लाल बाबू प्रसाद, संजय सिंह चंद्रवंशी, नीलम सहनी, संजय कुमार, उमेश तांती, विजेंद्र ठाकुर ने संबोधित किया.
अगला पीएम भाजपा का होगा
अगला प्रधान मंत्री किस जाति या धर्म का होगा, यह मैं नहीं बता सकता, किंतु इतना तो तय है कि अगला पीएम भाजपा का ही होगा.
उक्त बातें गुरुवार को सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री राजीव प्रताप रूडी ने कहीं. पत्रकारों ने उनसे पूछा था कि सुशील मोदी ने कहा है कि अगला पीएम अति पिछड़ा वर्ग से होगा. इस पर उन्होंने कहा कि वे प्रधानमंत्री पद को जाति या धर्म विशेष से नहीं जोड़ते.