पटना: मीठापुर ग्रिड में गड़बड़ी सहित कई इलाकों में मेंटेनेंस के चलते घंटों बिजली गायब रहने से शहरवासी परेशान रहे. भीषण गरमी में भी बिजली किल्लत से लोगों को काफी परेशानी ङोलनी पड़ी. गुरुवार की दोपहर मीठापुर ग्रिड में पावर ट्रांसफॉर्मर का इंसुलेटर पंक्चर होने से करीब तीन घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रही. पटना पूर्वी व मध्य के अधिकतर इलाके में दोपहर तीन से छह बजे तक बिजली संकट बनी रही. ग्रसित इलाकों में करबिगहिया, चिरैयाटांड, पोस्टल पार्क, बाइपास, हनुमान नगर, कंकड़बाग, पत्रकार नगर आदि शामिल थे.
दूसरी ओर, दीघा टू व पेसू थ्री 33 केवी फीडर के मेंटेनेंस कार्य की वजह से दीघा न्यू, गर्दनीबाग व अनिसाबाद पावर सब स्टेशन करीब चार से पांच घंटे बंद रहा. इनसे जुड़े इलाकों दीघा हाट, जेपी नगर, राजीव नगर, मीका कॉलोनी, हरिपुर, चौहट्टा, गर्दनीबाग, यारपुर, शिवपुरी, राम बगीचा, अनिसाबाद, पुलिस कॉलोनी, अली नगर आदि में काफी देर बिजली गुल रही.
बुधवार को खगौल वन फीडर की गड़बड़ी से पुनाइचक, राजा बाजार, आशियाना नगर आदि इलाके में सुबह से देर शाम तक आपूर्ति बाधित रही. कदमकुआं के पश्चिमी लोहानीपुर में ट्रांसफॉर्मर की गड़बड़ी से लोग परेशान रहे. राजेंद्रनगर में 33 केवी तार टूटने से इससे जुड़े इलाकों में कई घंटे तक बिजली आपूर्ति गड़बड़ रही.