Advertisement
बैंक परीक्षा की सेटिंग कराता था अमृतेश!
पटना : विकलांग बैंककर्मी अमृतेश की हत्या के बाद उसके घर से मिले ढेर सारे शैक्षिक प्रमाणपत्र व अन्य कागजात पहले ही दिन उसकी गतिविधियों को शक के दायरे में ला दिया. इसके बाद पुलिस ने संकेत दिया था कि वह प्रतियोगी परीक्षा की सेटिंग कराता था, खास करके बैंक की परीक्षा में. ज्यादातर अंक […]
पटना : विकलांग बैंककर्मी अमृतेश की हत्या के बाद उसके घर से मिले ढेर सारे शैक्षिक प्रमाणपत्र व अन्य कागजात पहले ही दिन उसकी गतिविधियों को शक के दायरे में ला दिया. इसके बाद पुलिस ने संकेत दिया था कि वह प्रतियोगी परीक्षा की सेटिंग कराता था, खास करके बैंक की परीक्षा में. ज्यादातर अंक पत्र नालंदा जिले के मिले थे, जहां का अमृतेश मूल निवासी था.
इस तथ्य के सामने आने के बाद पटना पुलिस की विशेष टीम नालंदा भेजी गयी थी. दो दिनों की पड़ताल में पुलिस लगभग यह साफ कर चुकी है कि अमृतेश कहीं-न-कही परीक्षा की सेटिंग व नौकरी दिलाने के गैंग में शामिल था. अब पुलिस इस बात की पड़ताल कर रही है कि आखिर वह कौन चेहरे हैं, जिन्होंने उसकी हत्या कर दी. क्या वह ऐसे लोग हैं, जिनका पैसा अमृतेश के पास था या फिर उसके नाम से किसी ने पैसा उठाया और पचाने के लिए उसे रास्ते से हटा दिया. गौरतलब है कि 13 दिसंबर की सुबह करीब 9.45 बजे बैंक कर्मी अमृतेश को गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी.
वीडियो फुटेज से नहीं मिली सफलता: सीसीटीवी के वीडियो फुटेज के मुताबिक हमलावर एक बाइक से थे.उनकी संख्या दो थी. दोनों ने सफेद स्पोर्ट शू पहन रखे थे. बाइक चलानेवाला हेलमेट पहने हुए था, जबकि दूसरा बिना हेलमेट का था. बिना हेलमेट वाले व्यक्ति ने गोली चलायी और वह हरे रंग का धारीदार स्वेटर पहने हुआ था. पहनावा और चेहरा सीसीटीवी फुटेज से खंगाला गया. पुलिस ने स्केच भी तैयार कराया, लेकिन उनकी पहचान नहीं हो सकी है. एसएसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि परीक्षा की सेटिंग में संलिप्तता लगभग स्पष्ट है. नालंदा में इसके सुराग मिले हैं. लेकिन हत्या किसने की, यह स्पष्ट नहीं हो सका है. जांच जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement