संवाददाता, पटनानेपाल की रहनेवाली युवती सही सलामत अपने घर पहुंच गयी है. पटना जीआरपी ने नेपाल जाकर उसका बयान दर्ज किया है. रेल एसपी पीएन मिश्रा ने बताया कि पिछले रविवार को वह भाई शंकर कुमार दास (नेपाल के जनकपुर के नौसरबिगहा निवासी) के साथ पटना जंकशन पहुंची थी. युवती के मुताबिक वह गुजरात जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रही थी. इसी बीच एक युवक उन लोगों के पास आया और उन दोनों से बात करने लगा. इसके बाद उस युवक ने बताया कि गुजरात जाने के लिए रात में कोई ट्रेन नहीं है, वह उन लोगों के साथ उनके घर चले, क्योंकि जीआरपी जंकशन पर रूकने नहीं देगी. शंकर और उसकी बहन उस युवक के झांसे में आ गये और उसके साथ चल दिया. इसी बीच वे लोग हार्डिंग पार्क के पास पहुंची, तो एक सांवले रंग की नाटी कद की एक महिला मिली, जो उक्त युवक को जानने वाली थी. वह स्कूटी से थी. युवक ने बताया कि स्कूटी पर चार लोग नहीं जा सकते हैं, इसलिए भाई को वहीं रोक दिया और उसकी बहन को छोड़ कर आने की बात कह कर साथ लेकर चले गये. उसके साथ वह युवक भी रूक गया, लेकिन स्कूटी से गये लोग नहीं लौटे और वह युवक भी चकमा दे कर भाग गया. युवती ने पुलिस को बताया कि वह युवक उससे शादी करना चाहता था, लेकिन वह तैयार नहीं थी. फिलहाल वह सुरक्षित घर पहुंच गयी है. पुलिस इस बयान के बाद जीआरपी में दर्ज मामले को स्पंज कर सकती है.
BREAKING NEWS
नेपाल पहुंची युवती, पटना जीआरपी ने लिया बयान
संवाददाता, पटनानेपाल की रहनेवाली युवती सही सलामत अपने घर पहुंच गयी है. पटना जीआरपी ने नेपाल जाकर उसका बयान दर्ज किया है. रेल एसपी पीएन मिश्रा ने बताया कि पिछले रविवार को वह भाई शंकर कुमार दास (नेपाल के जनकपुर के नौसरबिगहा निवासी) के साथ पटना जंकशन पहुंची थी. युवती के मुताबिक वह गुजरात जाने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement