पटना: विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नंदकिशोर यादव ने कहा है कि विभिन्न मुद्दों पर प्रदर्शन कर रहे लोगों की बात सुनने की राज्य सरकार को फुरसत नहीं है, लेकिन जदयू नेता दिल्ली में महाधरना की तैयारी में व्यस्त हैं. उन्होंने कहा है कि जदयू नेताओं को नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ कोई मुद्दा तो है नहीं, ऐसे में भाजपा के खिलाफ हवा-हवाई माहौल बनाने में जुटे हैं.
यादव ने कहा है कि राज्य में संविदा नर्सो का धरना-प्रदर्शन जारी है. आयुष चिकित्सकों का धरना-प्रदर्शन भी चल रहा है. सरकार के खिलाफ पटना में पार्षद भी धरना दे रहे हैं. दलित हत्याकांड के खिलाफ मछुआरा संघ,वेतन और नियोजन की मांग को लेकर शिक्षक संघ राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन में हैं.
सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है. उन्होंने कहा है कि जनता दल परिवार के विलय के नाम पर नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ था, लेकिन इतने पेंच फंसे कि विलय का एलान ही दो माह के लिए टालना पड़ गया. विवाद से बचने के लिए महाधरना का ही एलान किया गया है. बिहार में नीतीश कुमार का संपर्क यात्रा फ्लॉप साबित हुई है. झारखंड में लालू प्रसाद यादव भीड़ के लिए तरस गये. अब दिल्ली में महाधरना में लोग कहां से आयेंगे. विधान मंडल के शीत सत्र में महाधरना का इसलिए आयोजन किया गया है ताकि शोर-शराबे में जदयू सरकार अपनी नाकामियां छिपा सके. उन्होंने कहा कि भाजपा मंसूबों को सफल नहीं होने देगी.