35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैक पर उतरे छात्र, ट्रेन ‘बेपटरी’

पटना: 2013 में हुई एसएससी परीक्षा के खराब परिणाम से आक्रोशित छात्रों ने शुक्रवार को रेल यात्रियों पर अपना गुस्सा उतारा. छात्रों ने सुबह में राजेंद्र नगर टर्मिनल पर रेलवे ट्रैक जाम कर दिया. इसके कारण हावड़ा-दिल्ली रेल खंड पर करीब चार घंटे परिचालन बाधित रहा और कई प्रमुख ट्रेनें मोकामा से लेकर आरा स्टेशन […]

पटना: 2013 में हुई एसएससी परीक्षा के खराब परिणाम से आक्रोशित छात्रों ने शुक्रवार को रेल यात्रियों पर अपना गुस्सा उतारा. छात्रों ने सुबह में राजेंद्र नगर टर्मिनल पर रेलवे ट्रैक जाम कर दिया. इसके कारण हावड़ा-दिल्ली रेल खंड पर करीब चार घंटे परिचालन बाधित रहा और कई प्रमुख ट्रेनें मोकामा से लेकर आरा स्टेशन तक फंसी रहीं.

छात्रों ने राजगीर-नयी दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस और अर्चना एक्सप्रेस पर पथराव भी किया. बाद में लाठी चार्ज के बाद छात्र वहां से हटे. मामले में रेल पुलिस ने पांच नामजद और चार अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस सबके बीच यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

ट्रैक पर ही बैठ गये छात्र

राजेंद्र नगर टर्मिनल प्लेटफॉर्म नंबर एक के समीप काली मंदिर पर सुबह 8.50 बजे ही छात्रों की भीड़ जुट गयी. वे जय काली के जयकारे के साथ एसएससी मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे. इसके बाद इंजन संख्या 40042 डब्ल्यूपी 4 बी को रोक दिया. फिर इंजन के सामने लोहे की रॉड लगा कर ट्रैक पर बैठ गये. भीड़ देखते हुए ड्राइवर वहां से भाग गया. हंगामे की खबर सुनते ही दानापुर मंडल में अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया. पथराव की खबर सुनते ही रेल एसपी पीएन मिश्र, सिटी एसपी शिवदीप वामन राव लांडे सहित कई आला अधिकारी पहुंच गये. करीब चार हजार छात्रों की भीड़ के आगे रेल एसपी की एक न चली. इसके बाद सैप जवानों ने लाठी चार्ज कर छात्रों को हटाया. सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक हुए हंगामे के कारण श्रमजीवी एक्सप्रेस, अर्चना एक्सप्रेस, दानापुर राजगीर इंटरसिटी, पटना-अजीमाबाद, पटना-कुर्ला, संघमित्र एक्सप्रेस, पटना-पुणो, गया सवारी गाड़ी, सहित दर्जनों ट्रेन आरा से मोकामा के बीच फंसी रहीं.

तो करेंगे आत्मदाह

छात्रों ने कहा कि एसएससी परीक्षा धांधली की जानकारी राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी को भी दी गयी है, लेकिन राज्यपाल ने इसे अनसुना कर दिया. वहीं, परिचालन ठप होने की खबर जैसे ही राज्यपाल को मिली, तो उन्होंने छात्रों से मिलने का आश्वासन दिया. हालांकि तारीख तय नहीं है. इधर छात्रों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया, तो वे राज्यपाल भवन के सामने आत्मदाह करेंगे.

नहीं धुलीं ट्रेनें

हंगामे के चलते कई ट्रेनों की धुलाई नहीं हो पायी. ट्रेन के एसी कोच लेकर स्लीपर और जनरल कोच में गंदगी फैली हुई थी. यात्रियों ने बताया कि एक ओर जहां ट्रेन लेट रवाना हुई, वहीं गंदगी और बदबू के बीच यात्रियों को सफर करना पड़ा.

क्या है मामला

2013 में कर्मचारी चयन आयोग के तहत संयुक्त ग्रेजुएट परीक्षा हुई थी. छात्रों का आरोप है कि 10 लाख से 20 लाख रुपये लेकर छात्रों को परीक्षा में पास किया गया है. उनके अनुसार परीक्षा में दिये गये सवाल से जब अंकों का मिलान किया, तो उनके अंक पास छात्रों के अंक से अधिक थे. अब ये फेल हुए छात्र फिर से कॉपी की जांच कर रिजल्ट निकालने की मांग कर रहे हैं. छात्रों का कहना है कि एसएससी के जिम्मेवार अधिकारियों से लिखित में जानकारी मांगी गयी है, लेकिन वे इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं.

क्या कहते हैं छात्र

एसएससी रिजल्ट में धांधली हुई है. उत्तर पुस्तिका से मिलान किया गया, तो पता चला कि कई ऐसे छात्र जिनके जवाब गलत थे, लेकिन वह परीक्षा में उत्तीर्ण कर गये हैं.

प्रवीण ओझा, छात्र

एसएससी से लेकर राज्यपाल तक हम लोगों ने लिखित में शिकायत की, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने हम लोगों की समस्या को नजरअंदाज कर दिया. अगर परिणाम फिर से नहीं घोषित किया गया, तो फिर हंगामा होगा.

राजीव कुमार, छात्र

क्या कहते हैं अधिकारी

ट्रैक जाम करने की सूचना पर मैं तुरंत मौके पर पहुंच गया. छात्रों को बलपूर्वक हटाया गया. हंगामे का असर ट्रेनों पर भी पड़ा है. मामले में पांच नामजद और चार अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

पीएन मिश्र, रेल एसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें