एमसीए डिपार्टमेंट में फ्रेसर कम फेयरवेल पार्टी का आयोजनरीना ने हासिल किया मिस फ्रेशर का ताजलाइफ रिपोर्टर @ पटना ब्लू आइज हिप्नोटाइज तेरी करदी है मैनू…. बिजली गिराने मैं हूं आयी… आदि गीतों से हॉल गूंज रहा था. हर तरफ लड़कियों का शोर हो रहा था. कार्यक्रम की शुरुआत में लड़कियों ने कैट वॉक किया. दर्शक के रूप में मौजूद छात्राओं ने इस दौरान स्टेज पर खड़ी दोस्तों का मनोबल बढ़ाया. कैट वॉक में कुल 14 लड़कियों ने भाग लिया. सबने बारी-बारी से अपना इंट्रो दिया. मजा तो तब आया जब उन सब के नाम के चिट थे और उन सब को उसके अनुरूप परफॉर्मेंस करना था. किसी ने बिग बॉस की आवाज निकाली तो किसी ने कपिल शर्मा की दादी की आवाज में संवाद बोले. रैंप पर खड़ी लड़कियों से जज ने सवाल भी किये,जैसे- किस क्षेत्र में कैरियर बनाना है, क्या संदेश देना चाहती हैं अपनी जूनियर्स को…सब के चेहरे पर खुशी थी. एक तरफ कॉलेज छोड़ने का गम था, तो वहीं नये दोस्तों से मिलनी की उत्सुकता भी थी. उर्वशी और कीर्ति ऐश्वर्या ने सभी को कैट वाक सिखाया. और अंत में मिस फ्रेसर का ताज रीना को हासिल हुआ और समरीन सेकेंड रनर अप बनीं.शुक्रवार को जेडी वीमेंस कॉलेज के एमसीए डिपार्टमेंट ने फ्रेशर कम फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया. इसमें प्राचार्य सुभाष प्रसाद सिन्हा, एमसीए विभाग के एचओडी डॉ विजय नारायण ने कार्यक्रम की शुरूआत की. मौके पर सभी शिक्षक और छात्राएं मौजूद थीं.
BREAKING NEWS
जेडी वीमेंस कॉलेज में छात्राओं ने किया कैट वॉक
एमसीए डिपार्टमेंट में फ्रेसर कम फेयरवेल पार्टी का आयोजनरीना ने हासिल किया मिस फ्रेशर का ताजलाइफ रिपोर्टर @ पटना ब्लू आइज हिप्नोटाइज तेरी करदी है मैनू…. बिजली गिराने मैं हूं आयी… आदि गीतों से हॉल गूंज रहा था. हर तरफ लड़कियों का शोर हो रहा था. कार्यक्रम की शुरुआत में लड़कियों ने कैट वॉक किया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement