पटना: विधानमंडल के शुक्रवार से आरंभ हो रहे शीतकालीन सत्र के हंगामेदार होने के आसार हैं. पांच दिनों के सत्र के दौरान चार बैठकें होंगी. सरकार की ओर से विधायी कार्यो के अलावा जजों की नियुक्ति संबंधी विधेयक लाया जायेगा.
दूसरी ओर विपक्षी सदस्य सरकार को दवा घोटाला, पटना के नगर आयुक्त के निलंबन, वित्त रहित शिक्षकों के मामले, विधि व्यवस्था आदि मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे. सदन के भीतर सरकार के समर्थन में राजद, कांग्रेस व भाकपा के सदस्य होंगे. पहले दिन शोक प्रस्ताव रखा गया है. सदन की कार्यवाही के बाद कार्य मंत्रणा समिति की बैठक होगी.
इसमें सभी दलों के सदस्यों द्वारा आगे की कार्यवाही के बारे में निर्णय लिया जायेगा. इधर, सत्र को लेकर भाजपा विधायक दल की बैठक सोमवार को बुलायी गयी है. जबकि सत्ताधारी दल जदयू ने शुक्रवार को सदन की कार्यवाही खत्म होने के तत्काल बाद 1, अणो मार्ग पर पार्टी विधायक दल की बैठक बुलायी है. बैठक में विपक्षी सदस्यों के सवालों के जवाब और सरकार की रणनीति पर विचार-विमर्श किया जायेगा. राजद विधायक दल की सोमवार को बैठक होने की संभावना है.