35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोध गया में दो बमों को निष्क्रिय किया गया:शिंदे

सोलापुर : केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने आज कहा कि सुरक्षा एजेंसियों ने बोध गया के महाबोधि मंदिर परिसर और आसपास दो बमों का पता लगाकर उन्हें निष्क्रिय कर दिया. उन्होंने कहा कि विस्फोटों की जांच के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) और राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआईए) की अलग अलग टीमें बिहार रवाना […]

सोलापुर : केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने आज कहा कि सुरक्षा एजेंसियों ने बोध गया के महाबोधि मंदिर परिसर और आसपास दो बमों का पता लगाकर उन्हें निष्क्रिय कर दिया. उन्होंने कहा कि विस्फोटों की जांच के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) और राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआईए) की अलग अलग टीमें बिहार रवाना कर दी गयी हैं.

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने गृह सचिव से बात की है और उन्हें मुझे बताया कि गया में घटना की जांच के लिए एनएसजी और एअनआईए की एक एक टीम विस्फोट स्थल पर भेजी गयी है.’’ शिंदे ने कहा कि मंदिर में और बाहर नौ विस्फोट हुए जबकि दो बमों का पता लगाया गया और उन्हें निष्क्रिय कर दिया गया. उन्होंने कहा कि चार विस्फोट मंदिर परिसर में हुए जबकि तीन विस्फोट करमापा मठ के पास हुए. एक विस्फोट बुद्ध की प्रतिमा के पास हुआ वहीं एक विस्फोट बाहर स्थित टूरिस्ट बस स्टैंड के पास हुआ.

इन विस्फोटों में दो भिक्षु घायल हो गए. महाबोधि मंदिर और बोधि वृक्ष के दर्शन के लिए श्रीलंका, चीन, जापान, थाइलैंड, वियतनाम जैसे देशों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं.

कल एनआईए की टीम पटना पहुंचेगी:डीजीपी
बोधगया विस्फोट के बाद बिहार के डीजीपी अभयानंद ने कहा कि हम घटना की पूरी जानकारी ले रहे हैं. हमारे अधिकारी विस्फोट की समीक्षा कर रहे हैं. उसके बाद ही कुछ स्पष्ट रूप से कहा जा सकता है. उन्होंने कहा कि एनआईए की टीम कल दिल्ली पहुंचेगी, जब तक वे घटनास्थल का मुआयना नहीं करेंगे तब तक मंदिर को आम लोगों के लिए बंद रखा जायेगा.डीजीपी ने बताया कि बीटीएमसी ने मंदिर की सुरक्षा बढाने की मांग की है, जिसे बिहार पुलिस ने स्वीकार कर लिया है. उन्होंने कहा कि हर दुर्घटना हमें नयी सीख देती है, इस घटना से भी हमें नयी सीख मिली है.

बोधगया ब्लास्ट:नीतीश ने कहा एनआईए करेगी जांच
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गया जिले के बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर परिसर और उसके पास हुए सिलसिलेवार बम धमाकों की निन्दा की और कहा कि इन्हें अंजाम देने वालों को ढूंढ़ निकाला जाएगा तथा उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. महाबोधि मंदिर परिसर के भीतर और बाहर हुए नौ बम धमाकों के स्थल का दौरा करने के बाद नीतीश ने पत्रकारों से कहा कि इसकी जितनी निंदा की जाए, कम है और इसको अंजाम देने वालों को ढूंढ़ निकाला जाएगा तथा उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. नीतीश ने कहा कि घटना की जांच के लिए एनआईए की टीम पहुंच रही है.

Undefined
बोध गया में दो बमों को निष्क्रिय किया गया:शिंदे 8

उन्होंने कहा कि बोधगया पवित्र स्थान है और यहां से करोड़ों लोगों की आस्था जुड़ी है. ऐसी जगह इस प्रकार की घटना को अंजाम देना निंदनीय है. नीतीश ने कहा कि महाबोधि मंदिर को लेकर पहले से भी सतर्कता और ऐहतियात बरतने की कार्रवाई होती रही है. मंदिर के बाहर सुरक्षा इंतजाम हैं और मंदिर परिसर के अंदर भी क्लोज सर्किट टीवी (सीसीटीवी) लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर के भीतर चार स्थानों पर विस्फोट हुए हैं. मंदिर परिसर के बाहर भगवान बुद्ध की 80 फुट की प्रतिमा के पास एक बम विस्फोट हुआ है. वहां लगाया गया एक बम फट नहीं सका जिसे निष्क्रिय कर दिया गया है. नीतीश ने बताया कि एक अन्य बोधि मंदिर जिसमें करमापा रहते हैं, वहां बच्चों के स्कूल के पास दो बम विस्फोट किए गए. उसके आगे एक मैदान में रखा गया एक बम नहीं फटा जिसे निष्क्रिय कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार से कुल नौ बम विस्फोट हुए हैं और दो बमों को निष्क्रिय किया गया है.

Undefined
बोध गया में दो बमों को निष्क्रिय किया गया:शिंदे 9



नीतीश कुमार ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही जिले के सभी अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और घायल हुए दो लोगों को भी अस्पताल जाकर हमने देखा है. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की छानबीन स्थानीय पुलिस कर रही है. बिहार के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, गृह सचिव, विशेष शाखा के अपर पुलिस महानिदेशक और देश के गुप्तचर ब्यूरो के संयुक्त सचिव ने घटनास्थल का मुआयना किया है. नीतीश ने बताया कि पहले भी महाबोधि मंदिर की सुरक्षा के लिए अधिकारियों को निर्देश थे तथा आज की घटना के बाद सुरक्षा और भी सुदृढ़ करने का प्रयास किया जाएगा. केंद्र सरकार से महाबोधि परिसर और उसके समीप स्थित अन्य मंदिरों की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेने को कहा जाएगा. उन्होंने कहा कि अभी जो भी राज्य सरकार के पास सुरक्षा बल है, उसे मंदिर की सुरक्षा के लिए लगाया गया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी को और भी कारगर बनाने की कार्रवाई की जाएगी तथा सुरक्षा से जुडे तमाम पहलुओं पर सभी अधिकारी बैठकर विमर्श करेंगे. एनआईए की टीम भी पहुंच रही है. नीतीश ने कहा कि फारेंसिंक विशेषज्ञों की टीम विस्फोट स्थल का निरीक्षण कर रही है. एनआईए की टीम यहां पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना करेगी और उनके निरीक्षण के बाद माहोबिध मंदिर को श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए फिर से खोल दिया जाएगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि घटनास्थल का वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान जरुरी है, इसलिए कुछ घंटों के लिए वहां लोगों के जाने पर रोक लगायी गयी है. यह पूछे जाने पर कि क्या महाबोधि मंदिर पर आतंकी हमले को लेकर आईबी द्वारा पूर्व में सूचना दी गई थी, नीतीश ने कहा कि इस अवसर पर वह इतना ही कहेंगे कि इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले जो लोग होते हैं, उनका एक ही मकसद होता है. समाज में डर का वातावारण पैदा करना.

Undefined
बोध गया में दो बमों को निष्क्रिय किया गया:शिंदे 10



उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी को एकजुट रहते हुए इस परिस्थिति का मुकाबला करना है तथा इस घटना के बाद और भी जो जरुरी इंतजाम होंगे, वे किए जाएंगे.’’ यह पूछे जाने पर कि वह इसे सुरक्षा में चूक मानते हैं या नहीं, नीतीश ने कहा कि महाबोधि मंदिर की सुरक्षा का इंतजाम पहले से जिस स्तर लोगों ने जरुरी समझा उसका बंदोबस्त किया, पर अब पता लगाया जाना है कि वहां बम रखने में हमलावर कैसे सफल हुए और वे कौन लोग थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि सारी स्थिति की समीक्षा कर वहां की और बेहतर सुरक्षा को लेकर रणनीति बनायी जाएगी तथा उस पर महाबोधि मंदिर प्रबंधन समिति गौर करेगी. उन्होंने कहा कि गया के जिलाधिकारी महाबोधि मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष होते हैं और दोरजी साहब इसके सचिव हैं. घटना के समय दोरजी मंदिर परिसर में स्वयं मौजूद थे.

आतंकी हमला है बोध गया में हुआ ब्लास्ट: गृह मंत्रालय

गृह मंत्रालय ने बिहार में महाबोधि मंदिर के भीतर और बाहर हुए श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोटों को आतंकी हमला बताया है और जांच के लिए एनआईए तथा एनएसजी की टीमें घटनास्थल पर भेजी हैं.केंद्रीय गृह सचिव अनिल गोस्वामी ने कहा, यह एक आतंकी हमला है. उन्होंने हालांकि, कहा कि अब तक किसी भी समूह ने विस्फोटों की जिम्मेदारी नहीं ली है और जांच जारी है.गोस्वामी ने बताया कि चार विस्फोट मंदिर परिसर के भीतर हुए, जबकि चार विस्फोट इसके बाहर हुए.

Undefined
बोध गया में दो बमों को निष्क्रिय किया गया:शिंदे 11



गृह सचिव ने कहा कि साक्ष्य जुटाने और जांच में पुलिस की मदद करने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) की टीमें तथा विस्फोट विशेषज्ञ बिहार भेजे गए हैं.मंदिर नगर बोध गया में आज सुबह हुए सिलसिलेवार विस्फोटों में दो लोग घायल हुए हैं.विशेष शाखा के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) पारसनाथ ने कहा, एनआईए अधिकारियों का एक दल कोलकाता से बोधगया आ रहा है.

अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) ने बताया कि बिहार में आतंकवादी हमलों की संभवना संबंधी सामान्य चेतावनी मिली थी और राज्य पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी थी.उन्होंने कहा, बोधगया मंदिर में पुलिस सुरक्षा की व्यवस्था केवल मंदिर के बाहर है जबकि भीतर की सुरक्षा मंदिर ट्रस्ट के अधिकारी देखते हैं. डीआईजी ने कहा, महाबोधि मंदिर के पवित्र स्थल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और मंदिर परिसर को अच्छी तरह से साफ कर दिया गया है.

Undefined
बोध गया में दो बमों को निष्क्रिय किया गया:शिंदे 12



बोधगया समिति के सचिव दोरजी ने कहा, मंदिर परिसर के भीतर चार विस्फोट हुए. सौभाग्य से बोधि वृक्ष और मुख्य मंदिर के ढांचे को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. उन्होंने कहा, पहला विस्फोट बोधि वृक्ष के निकट हुआ जिसके कारण एक मेज उड़ गयी और इससे दो लोग घायल हो गये मुझे लगता है कि दूसरा विस्फोट उस स्थान के भीतर हुआ जहां किताबें रखी हुई थीं. इसके कारण फर्नीचर नष्ट हो गया लेकिन स्मारक चिन्हों या प्रतिमाओं को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.एडीजी (कानून एवं न्याय) एस के भारद्वाज ने विस्फोट की प्रकृति के बारे में पूछे जाने पर बताया कि वे कम तीव्रता वाले टाइम बम थे.

उन्होंने कहा, हमें छह सात महीनों पहले सूचना मिली थी कि महाबोधि मंदिर में आतंकवादी हमला हो सकता है. इसके बाद हमने यहां सुरक्षा बढ़ा दी थी और अतिरिक्त बलों को तैनात किया था. गया से करीब 10 किलोमीटर दूर और पटना से 100 किलोमीटर दूर स्थित बोधगया बौद्ध मंदिर विश्व प्रसिद्ध है. भगवान बुध को यहां मंदिर परिसर में महाबोधि वृक्ष के नीचे ज्ञान प्राप्त हुआ था.

तिब्बतियों के धार्मिक नेता दलाई लामा बोधगया अकसर आते रहते हैं और श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे छह महीने पहले यहां आये थे. कुल 52 देशों ने यहां अपने मठ स्थापित किये हैं.

आतंकी हमला है बोध गया में हुए विस्फोट : आरपीएन सिंह
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री आरपीएन सिंह ने कहा है कि बिहार के बोध गया में हुए सिलसिलेवार बम विस्फोट आतंकी हमला प्रतीत होते हैं, लेकिन जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक कोई ब्यौरा नहीं दिया जा सकता.

उन्होंने कहा कि अब तक किसी आतंकी संगठन ने इन विस्फोटों की जिम्मेदारी नहीं ली है.महाबोधि मंदिर परिसर के भीतर और बाहर आज सुबह हुए आठ बम धमाकों में दो लोग घायल हुए हैं.

बोध गया में सीरियल ब्लास्ट, 2 घायल
महाबोधि मंदिर परिसर से 2 जिंदा बम भी मिला
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्यातिप्राप्त बोध गया स्थित महाबोधि मंदिर में आज सुबह आठविस्फोट हुए जिनमें दो बौद्ध भिक्षु घायल हो गये. गृह सचिव अनिल गोस्वामी ने इस हमले को आतंकी घटना करार दिया है. उन्होंने कहा कि अब तक वहां से आठ विस्फोट होने की खबरें आयीं हैं. वहीं बोध गया मंदिर कमेटी के सचिव दोरजी ने कहा कि मंदिर परिसर के अंदर चार विस्फोट हुए हैं. लेकिन मुख्य मंदिर और बोधिवृक्ष को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.संदेह जताया जा रहा है कि यह विस्फोट किसी आतंकवादी संगठन ने किया है. नौ विस्फोटों में से चार विस्फोट महाबोधि मंदिर परिसर में हुए.

Undefined
बोध गया में दो बमों को निष्क्रिय किया गया:शिंदे 13


महाबोधि मंदिर में श्रीलंका, चीन, जापान सहित पूरे दक्षिणपूर्व एशिया से बौद्ध श्रद्धालु आते हैं.मगध प्रमंडल के पुलिस उप महानिरीक्षक नैयर हसनैन खान ने बताया कि इन धमाकों में से चार महाबोधि मंदिर के समीप, 3 धमाके करमापा मठ में, एक धमाका भगवान बुद्ध की 80 फुट ऊंची मूर्ति के समीप और एक धमाका बाइपास के करीब बस स्टैंड पर हुआ.

उन्होंने बताया कि ये विस्फोट सुबह 5 बज कर 30 मिनट से पांच बज कर 58 मिनट के बीच हुए.महाबोधि मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्य अरविंद सिंह ने बताया कि विस्फोट में दो बौद्ध भिक्षु घायल हुए हैं जिनमे से एक म्यामां का और दूसरा तिब्बत का है. इन दोनों को मगध मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

सिंह ने बताया कि एक बम भगवान बुद्ध की 80 फुट ऊंची प्रतिमा के समीप और एक बम बस स्टैंड पर पड़ा मिला जिन्हें निष्क्रिय कर दिया गया है.

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) एस के भारद्वाज ने बताया कि प्रथम दृष्टया लगता है कि विस्फोट किसी आतंकवादी संगठन ने किये हैं.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पुलिस महानिदेशक अभयानंद बोधगया के लिए सड़क मार्ग से रवाना हो गये हैं.गया माओवादियों का गढ़ है.

Undefined
बोध गया में दो बमों को निष्क्रिय किया गया:शिंदे 14


मंदिर में बम ऐसी जगह पर प्लांट किया गया था जहां भीड़ ज्यादा इकट्ठा होती है. जाहिर बम प्लांट करने वाली की मंशा मंदिर में ज्यादा से ज्यादा नुकासन पहुंचाने की थी. पिछले कुछ महीनों से लगातार मंदिर को उड़ाने की धमकियां मिल रही थी. ये मंदिर हमेशा से ही निशाने पर रहा है.
15 दिन पहले ही पुलिस को मंदिर उड़ाने की धमकी दी गई थी. लेकिन धमकी देने वाले शख्स के बारे में पुलिस को कुछ पता नहीं चल पाया था, लेकिन धमकी के बाद मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी, फिर भी आज यहां इतनी बड़ी घटना हो गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें