पटना: बिहार विधानमंडल के 19 दिसंबर से आरंभ हो रहे शीतकालीन सत्र के दौरान सुप्रीम कोर्ट व हाइकोर्ट में जजों की बहाली की नयी प्रक्रिया से संबंधित विधेयक पर चर्चा होगी. पांच दिनों के सत्र के दौरान दोनों सदनों में इस पर चर्चा होगी. विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग विधेयक-2014 को सदन में पेश किया जायेगा. संसद के दोनों सदनों में यह विधेयक पहले ही पारित हो चुका है. सत्र के दौरान सुरक्षा की चौकस व्यवस्था होगी.
पटना व भागलपुर के 274 छात्र-छात्राएं सभा की कार्यवाही देखेंगे. 22 दिसंबर को पहली पाली में भागलपुर के सेंट टेरेसा स्कूल के नवम वर्ग के 56 छात्र-छात्रओं व 23 दिसंबर को इसी स्कूल की 10वीं कक्षा के 56 छात्र-छात्रओं को कार्यवाही दिखायी जायेगी. 24 दिसंबर को केंद्रीय विद्यालय, दानापुर कैंट व खगौल के छात्र-छात्राओं को कार्यवाही देखने का मौका मिलेगा.
26 दिसंबर को सत्र के अंतिम दिन पहली पाली में केंद्रीय विद्यालय बेली रोड व कंकड़बाग और दूसरी पाली में दानापुर के त्रिभुवन स्कूल के 54 छात्र-छात्रओं को कार्यवाही दिखायी जायेगी. सत्र के पहले दिन 19 दिसंबर को शपथ और शोक प्रकाश का कार्यक्रम निर्धारित है. 20 व 21 दिसंबर को सदन की बैठक नहीं होगी. 22 दिसंबर को वित्तीय वर्ष 2014-15 की द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी का उपस्थापन किया जायेगा.
23 व 24 को राजकीय राजकीय विधेयक व अन्य राजकीय कार्यो का निष्पादन किया जायेगा. 25 दिसंबर को क्रिसमस का अवकाश होगा. 26 दिसंबर को सत्र के अंतिम दिन द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी पर वाद विवाद, सरकार का उत्तर एवं विनियोग विधेयक पेश किया जायेगा. इसी दिन गैर सरकारी सदस्यों के संकल्प लिये जायेंगे.