पटना: नगर विकास विभाग द्वारा हो रही बहाली को अवैध बताते हुए नगर निगम स्टाफ यूनियन ने 24 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का निर्णय लिया है. यूनियन के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा निजी एजेंसी के माध्यम से विभिन्न रिक्त पदों पर सीधे नियुक्ति कर निगम में पदस्थापित किया जा रहा है.
इसमें ग्रुप बी से लेकर ग्रुप डी तक की नियुक्ति की जा रही है. इसको लेकर नहीं कोई विज्ञापन निकाला गया और न ही कोई प्रक्रिया पूरी की गयी. इसके बावजूद दो सौ कर्मियों को पदस्थापित करने का निर्देश नगर आयुक्त को दिया गया है.
मुख्य मांगें
रिक्त पदों पर निगम के कार्यरत व दैनिक मजदूरों को प्रोन्नति दी जाये
अनुकंपा की बहाली अविलंब शुरू की जाये
दैनिक मजदूरों को सूचीबद्ध कर आगे ऐसी नियुक्ति बंद की जाये
आजीवन पारिवारिक पेंशन लागू की जाये
सेवानिवृत्त कर्मियों की बकाया राशि का भुगतान शीघ्र हो
निगम बोर्ड को भंग करने की अनुशंसा रद्द की जाये