पटना: पटना नगर निगम के अधिवक्ता पैनल में बदलाव किया गया है. नगर आयुक्त कुलदीप नारायण ने वरीय विधि परामर्शी ललित किशोर को हटा दिया है.
उनकी जगह वाइवी गिरि को तत्काल प्रभाव से नियुक्त किया है. नगर आयुक्त ने अपने आदेश में कहा है कि श्री किशोर अन्य नगर निकायों के भी अधिवक्ता हैं, जिसके कारण पटना नगर निगम का पक्ष रखने में उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. यह भी पाया गया है कि बिल्डिंग बाइलॉज के उल्लंघन मामले में निगरानी वाद संख्या 107ए/13 के अंतिम आदेश पारित करते हुए प्लान केस रद्द किया गया है.
इस मामले में भूस्वामी से उनका घनिष्ठ संबंध है. इसके साथ ही निगम के 72 में से 40 वार्ड पार्षदों द्वारा वरीय विधि परामर्शी को बदलने का अनुरोध किया गया है. इसको देखते हुए पूर्व के विधि परामर्शी वाइवी गिरि को नियुक्त किया जाता है. स्थायी समिति सदस्य आभालता ने बताया कि आयुक्त ने अवैध तरीके से श्री किशोर को हटाया है.