पटना: अब आर ब्लॉक गेट बंद होने पर आप जाम से नहीं जूङोंगे. इसकी जानकारी ऐन वक्त पर आपके पास होगी. जी हां! राजधानी के प्रमुख मार्गो के 12 स्थान ट्रैफिक पुलिस द्वारा चिह्न्ति किये गये हैं, जहां साइन बोर्ड लगे रहेंगे, जिस पर आर ब्लॉक गेट बंद होने की सूचना चस्पा की जायेगी. यह बोर्ड 19 दिसंबर से चिह्न्ति स्थलों पर दिखेंगे.
बोर्ड की चौड़ाई पांच फुट व लंबाई तीन फुट होगी. गेट बंद होने और खुले होने के आधार पर बोर्ड पर सूचना को बदला जायेगा. इस फैसले के बाद जाम से निजात की उम्मीद कर रही है.
आर ब्लॉक गेट बंद होने पर साइन बोर्ड के जरिये लोग जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. इससे वह वैकल्पिक मार्ग चुन सकेंगे और जाम से बच जायेंगे.
प्राणतोष कुमार दास, ट्रैफिक एसपी पटना