संवाददाता, पटनामगध विश्वविद्यालय में बुधवार को एआइएसएफ प्रतिनिधिमंडल से कुलपति प्रो मो इश्तियाक से बातचीत हुई. बातचीत में कुलपति ने कहा कि पटना शाखा कार्यालय को पूरी शक्ति मिलेगी. सबसे पहले 25 दिसंबर को शाखा कार्यालय का नव-निर्मित प्रथम तल का उद्घाटन होगा और दो जनवरी से कुलपति व प्रतिकुलपति कार्यालय में बैठेंगे. मुख्यालय से शाखा कार्यालय को लिंग के माध्यम से जोड़ा जायेगा. जनवरी से डिग्री को कॉलेजों में भेजा जायेगा. प्री पीएचडी का अध्ययन केंद्र व परीक्षा केंद्र पटना में ही होगा. वहीं जहां भी गर्ल्स हॉस्टल बन कर तैयार है वह जल्द ही अब छात्राओं को दिया जायेगा. वहीं सांस्कृतिक युवा महोत्सव कराने की भी बात भी हुई. 21 सूत्री मांगों में शाखा कार्यालय मेंे आंदोलनरत कर्मियोंे की मांगों को पूरा करने की भी बात शामिल थी. इस पर कुलपति ने कहा कि गलत ढंग से बहाली हुई है. सामान्य स्थिति बहाली पर कुलपति ने कहा कि ठीक है सभी बिंदुओंे पर गौर किया जायेगा. बातचीत में एआइएसएफ राज्य अयक्ष परवेज आलम, राज्य सचिव सुशील कुमार, राज्य उपायक्ष निखिल कुमार झा, मगध विवि अध्यक्ष मनी कुमार, राज्य कार्यकारिणी सदस्य आकाश गौरव के साथ कई छात्र नेता शामिल थे.
BREAKING NEWS
दो जनवरी से कुलपति व प्रतिकुलपति बैठेंगे शाखा कार्यालय में
संवाददाता, पटनामगध विश्वविद्यालय में बुधवार को एआइएसएफ प्रतिनिधिमंडल से कुलपति प्रो मो इश्तियाक से बातचीत हुई. बातचीत में कुलपति ने कहा कि पटना शाखा कार्यालय को पूरी शक्ति मिलेगी. सबसे पहले 25 दिसंबर को शाखा कार्यालय का नव-निर्मित प्रथम तल का उद्घाटन होगा और दो जनवरी से कुलपति व प्रतिकुलपति कार्यालय में बैठेंगे. मुख्यालय से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement