संवाददाता, पटनापूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने नीतीश कुमार के दबाव में विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की है. उन्होंने कहा है कि जिस तरह से जनता दल-यू के चार विधायकों की सदस्यता समाप्त की है, वह पूरी तरह असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक है. मोदी ने कहा है कि यह कार्रवाई संविधान के अनुच्छेद 10 का उल्लंधन है. इसके तहत सदन के बाहर विधायकों के आचरण को आधार बनाकर उनकी सदस्यता समाप्त नहीं की जा सकती. उन्होंने कहा है कि राज्य सभा चुनाव में मतदान करना सदन के बाहर का आचरण है, जबकि जद-यू के नीतीश विरोधी विधायकों को आतंकित करने के लिए दल-बदल कानून का खुला दुरुपयोग किया गया है. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष पर संविधान के अनुच्छेद 10 का माखौल उड़ाने का आरोप लगाया. मोदी ने कहा कि विस अध्यक्ष का यह कहना कि जदयू के चारों सदस्यों ने अपने मूल राजनीतिक दल की सदस्यता का स्वेच्छा से परित्याग किया है. इसलिए इनकी इसकी सदस्यता समाप्त कर दी गयी, जबकि ये चारों विधायक अब भी जदयू के सदस्य हैं और ना हीं उन्होंने स्वेच्छा से त्यागपत्र दिया है. इसके बावजूद उनकी सदस्यता समाप्त की गयी है. विस अध्यक्ष ने इसके साथ ही साथ हीं पूर्व विधायक के रूप में मिलने वाली सारी सुविधाओं को भी स्थगित करने का आदेश पारित कर दिया है. उन्होंने कहा है कि अध्यक्ष को ऐसा करने का कोई भी अधिकार प्राप्त नहीं है. मोदी ने कहा है कि विधायक लाखों लोगों का प्रतिनिधित्व करते हैं. उनके विरुद्घ कोई भी कार्रवाई मनमाने ढंग से नहीं की जा सकती.
BREAKING NEWS
नीतीश के दबाव में स्पीकर ने की विधायकों के खिलाफ कार्रवाई: मोदी
संवाददाता, पटनापूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने नीतीश कुमार के दबाव में विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की है. उन्होंने कहा है कि जिस तरह से जनता दल-यू के चार विधायकों की सदस्यता समाप्त की है, वह पूरी तरह असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक है. मोदी ने कहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement