35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झांसा देकर पैसा ठगनेवाला जालसाज पकड़ाया

बिहारशरीफ जीआरपी ने पकड़ा, एक लाख 18 हजार नगद व14 एटीएम बरामदचेहरा पहचानो व इनाम जीतो का झांसा देकर लोगों से ऐंठता था पैसे संवाददाता, पटना बिहारशरीफ जीआरपी की टीम ने जालसाज रंजय कुमार (शेखपुरा, मोहब्बतपुर) को पकड़ लिया. इसके पास से एक लाख 18 हजार नकद व 14 एटीएम बरामद किये गये है. यह […]

बिहारशरीफ जीआरपी ने पकड़ा, एक लाख 18 हजार नगद व14 एटीएम बरामदचेहरा पहचानो व इनाम जीतो का झांसा देकर लोगों से ऐंठता था पैसे संवाददाता, पटना बिहारशरीफ जीआरपी की टीम ने जालसाज रंजय कुमार (शेखपुरा, मोहब्बतपुर) को पकड़ लिया. इसके पास से एक लाख 18 हजार नकद व 14 एटीएम बरामद किये गये है. यह चेहरा पहचानो व इनाम जीतो का विज्ञापन देने के बाद लोगों को कार जीतने का प्रलोभन दे कर अपने एकाउंट में पैसा डलवाने व एटीएम से तुरंत ही निकाल लेने का काम करता था. बताया जाता है कि मंगलवार को रंजय कुमार बिहारशरीफ जीआरपी के समीप स्थित एटीएम से पैसा निकाल रहा था. उसकी गतिविधि संदिग्ध लगी और एटीएम के गार्ड ने तुरंत ही जीआरपी थानाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद को घटना की जानकारी दी. थानाध्यक्ष वहां पहुंचे और उसे हिरासत में ले लिया. तलाशी के क्रम में एक लाख 18 हजार व 14 एटीएम बरामद किया गया. पूछताछ में उसने बताया कि वह चेहरा पहचानो इनाम जीतो के नाम पर लोगों से पैसे ऐंठने का काम करता है. रेल एसपी ने बताया कि गिरोह में अन्य सदस्य भी शामिल है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. कैसे करते है गोरखधंधा : यह जालसाज किसी अखबार में चेहरा पहचानो व इनाम जीतो का विज्ञापन देता है. इसके बाद अगर कोई चेहरा पहचानने के बाद उसका उत्तर इसके दिये गये मोबाइल नंबर पर भेजते है, तो यह उन्हें इनाम में कार जीतने का प्रलोभन देता है और फिर इसका खेल शुरू हो जाता है. यह लोगों से रजिस्ट्रेशन व गाड़ी के कागजात को लेकर पैसे मांगता है और अपने खाता में जमा करा लेता है. यह खाता भी फर्जी नाम पर होता है. पुलिस जब अनुसंधान शुरू करती है, तो कुछ हाथ नहीं लगता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें