संवाददाता, पटनानगर विकास विभाग द्वारा पटना नगर निगम भंग करने को लेकर वार्ड पार्षदों को भेजे गये नोटिस के खिलाफ मंगलवार को कारगिल चौक पर पार्षदों ने धरना दिया. दिन के 11 बजे डिप्टी मेयर रूप नारायण मेहता, वार्ड पार्षद विनय कुमार पप्पू, दीपक कुमार चौरसिया व पूर्व मेयर संजय कुमार के नेतृत्व में 42 विपक्षी पार्षद एकत्रित हुए और नगर आवास विकास मंत्री सम्राट चौधरी के विरोध में नारेबाजी की. पूर्व मेयर संजय कुमार ने कहा कि बिल्डर माफिया से प्रेरित होकर मंत्री निगम बोर्ड को भंग कर रहे हैं, ताकि नगर आयुक्त को किसी तरह हटाया जा सके. हाइकोर्ट ने नगर आयुक्त के निलंबन पर स्टे लगा दिया है. इसके बावजूद विभाग चेत नहीं रहा है. इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. वहीं, अशोक ठाकुर ने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया की हत्या की जा रही है. जनप्रतिनिधियों पर इस तरह की कार्रवाई असंवैधानिक है. इसके खिलाफ लगातार आंदोलन जारी रहेगा. कल से अनशन : गुरुवार से 25 दिसंबर तक लगातार निगम मुख्यालय के समक्ष भूख हड़ताल की जायेगी. इसमें चार-चार वार्ड पार्षद रोजाना 24 घंटे की भूख हड़ताल करेंगे. वार्ड पार्षद दीपक कुमार चौरसिया ने बताया कि 18 से 25 दिसंबर तक लगातार अनशन किया जायेगा. इसको लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
निगम भंग करने की अनुशंसा के खिलाफ विपक्षी पार्षदों का धरना-सं
संवाददाता, पटनानगर विकास विभाग द्वारा पटना नगर निगम भंग करने को लेकर वार्ड पार्षदों को भेजे गये नोटिस के खिलाफ मंगलवार को कारगिल चौक पर पार्षदों ने धरना दिया. दिन के 11 बजे डिप्टी मेयर रूप नारायण मेहता, वार्ड पार्षद विनय कुमार पप्पू, दीपक कुमार चौरसिया व पूर्व मेयर संजय कुमार के नेतृत्व में 42 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement