पटना: विधानसभा में नेता विपक्ष नंदकिशोर यादव ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी की जान खतरे में डालने की हद तक द्वेष पाला था. उन्होंने कहा कि अब वह मीडिया के सामने अपना चेहरा प्रस्तुत कर रहे हैं.
यादव ने कहा है कि 27 अक्तूबर,2013 को जब नरेंद्र मोदी राज्य अपनी पहली विशाल रैली के लिए पटना पहुंचे थे,तब तत्कालीन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आतंकी हमले की खुफिया जानकारी के बावजूद उनकी सुरक्षा व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया था.
उन्होंने कहा कि उनके इशारे पर ही स्थानीय प्रशासन ने विस्फोट की घटना के बावजूद शिथिलता बरती. उन्होंने आरोप लगाया है कि कुमार ने प्रधानमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा के कारण नरेंद्र मोदी को प्रतिद्वंद्वी माना. मोदी से ईष्र्या के कारण ही 17 साल पुराना गंठबंधन तोड़ दिया.