28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोनस देने से रोक रहा केंद्र: नीतीश

खगड़िया: संपर्क यात्रा के दूसरे चरण में खगड़िया पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जेएनकेटी इंटर स्कूल के स्टेडियम में आयोजित सभा में केंद्र सरकार पर जम कर बरसे. पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा पर निशाना साधते हुए उसे कनफूंकवा पार्टी कहा तो केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह किसानों को बोनस देने से रोक रही […]

खगड़िया: संपर्क यात्रा के दूसरे चरण में खगड़िया पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जेएनकेटी इंटर स्कूल के स्टेडियम में आयोजित सभा में केंद्र सरकार पर जम कर बरसे. पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा पर निशाना साधते हुए उसे कनफूंकवा पार्टी कहा तो केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह किसानों को बोनस देने से रोक रही है.

नीतीश कुमार ने कहा कि लोक सभा चुनाव के पूर्व बिहार के किसानों का वोट बटोरने के लिए भाजपा ने न जाने कितने वादे किये. किसानों को फसल के लागत से डेढ़ गुणा ज्यादा समर्थन मूल्य देने का वादा किया. सच्चई यह है कि अब केंद्र सरकार ही किसानों को राज्य सरकार द्वारा मिलने वाले बोनस पर रोक लगा रही है. उन्होंने केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता विभाग के पत्र को उपलब्ध कराते हुए कहा कि हर बार किसानों के फसल के समर्थन मूल्य में वृद्धि होती थी, लेकिन इस बार उतनी भी नहीं हुई, जितनी कि हर बार की जाती थी. केंद्र सरकार के पत्र का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पत्र में यह बात स्पष्ट लिखा हुआ है कि बोनस देने से बाजार पर दुष्प्रभाव पड़ता है. केंद्र सरकार ऐसा कॉरपोरेट घराने को लाभ पहुंचाने के लिए कर रही है. पूरा किया वादा : उन्होंने कार्यकर्ताओं को वर्ष 2005 की याद दिलाते हुए कहा कि हमने उस समय चुनाव तीन वादे पर लड़ा था. जिसमें कानून का राज, न्याय के साथ-साथ विकास तथा सभी के सहयोग से ऐसा बिहार बनायेंगे कि बिहारी कहलाना गर्व की बात होगी, पर चुनाव लड़ा था. हमने जो भी वादा किया था उसे पूरा किया.

नीतीश ने माना, रह गयी कमी

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान हमलोगों को जिस परिणाम का सामना करना पड़ा. हमने उसके पीछे के कारण को जानने की कोशिश की. कारण जानने के लिए हमने लगभग एक हजार लोगों से मुलाकात की. सभी जिले के दल के कार्यकर्ताओं से बात की, तो पता चला कि गुड गर्वनेंस के चक्कर में हम अपने कार्यकर्ताओं को ही भूल गये. अच्छे काम के साथ अपने दल के साथी का ध्यान नहीं रख पाये. आगे यदि जनादेश मिला तो इस कमी को भी पूरा कर देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें