पटना: पटना में प्रतियोगी परीक्षा में धांधली रुकने का नाम ले रही है. रविवार को यूएनओ इंडस्ट्रियल एरिया पाटलिपुत्र के एग्जाम सेंटर पर सात मुन्ना भाई फिर पकड़े गये. आइबीपीएस के क्लर्क ग्रेड की ऑनलाइन परीक्षा में दूसरे के नाम पर परीक्षा देने गये थे. परीक्षा केंद्र के अंदर घुसने के दौरान जांच में पकड़े गये. बैंक अधिकारियों व परीक्षा केंद्र प्रभारी के आवेदन पर पाटलिपुत्र पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया है.
पकड़े गये सभी शोध छात्र बताये जा रहे हैं, जिनमें पवन कुमार (वैशाली), अभिषेक रंजन (बक्सर), अविनाश कुमार (हाजीपुर), चंदन कुमार (सीवान), राकेश कुमार (गोड्डा, झारखंड), अनिकेश कुमार (समस्तीपुर) एवं मुकेश कुमार (सीवान) शामिल हैं.
चार लाख में हुई थी सेटिंग : आइबीपीएस ऑनलाइन परीक्षा पास कराने के नाम पर एक परीक्षार्थी से चार लाख का सौदा हुआ था. एक लाख रुपये एडवांस के रूप में पहले ही लिये जा चुके हैं. इसके बाद साक्षात्कार के लिए अलग सेटिंग होनी बाकी थी.