23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिया समुदाय ने निकाला अलम व ताबूत संग मातमी जुलूस , जुटे जायरीन

पटना सिटी: करबला के शहीदों का दर्द सुनते गमगीन मंजर के दरम्यान जायरीनों की आंखें नम हो गयी थीं. कुछ इसी तरह करबला में शहादत का मंजर पेश किया गया था. मौका था रविवार को चेहलुम पर शिया समुदाय की ओर से इमाम-ए- हुसैन की सवारी दुलजना जुलूस का. जुलूस अलम और ताबूत के साथ […]

पटना सिटी: करबला के शहीदों का दर्द सुनते गमगीन मंजर के दरम्यान जायरीनों की आंखें नम हो गयी थीं. कुछ इसी तरह करबला में शहादत का मंजर पेश किया गया था. मौका था रविवार को चेहलुम पर शिया समुदाय की ओर से इमाम-ए- हुसैन की सवारी दुलजना जुलूस का. जुलूस अलम और ताबूत के साथ निकाला गया. इसमें शामिल जायरीन सीनाजनी करते हुए चल रहे थे, तो मर्सिया व नौहाखानी में शहादत का मंजर पेश हो रहा था.

हजरत इमाम हुसैन और उनके 72 अंसारों की शहादत पर बौली इमामबाड़ा से यह जुलूस निकाला गया. जुलूस के बीच में चल रहे सफेद घोड़े को स्पर्श कर लोग मन्नतें मान रहे थे. वहीं , सड़कों के दोनों ओर खड़ी महिलाएं व बच्चे भी दुलजना की सेवा कर रहे थे.

दुलजना का यह जुलूस अशोक राजपथ के मुख्य मार्ग पश्चिम दरवाजा, बेलवरगंज व शेख बूचर का चौराहा होते हुए नौजर कटरा इमामबाड़ा पहुंचा. चमडोरिया इमामाबाड़ा के सचिव सैयद शाह जाैहर इमाम जॉनी, पंजतनी के सचिव सैयद अली इमाम, सैयद मुजफ्फर रजा, अली अब्बास व डॉ सिकंदर अली के साथ अंजुमन- ए- अब्बासिया, अंजुमन-ए-हुसैनिया, अंजुमन-ए-सज्जदिया, अंजुमन-ए- हैदरी और दस्त-ए-सज्जदिया समेत कई अंजुमन के लोग नौहाखानी करते हुए चल रहे थे. नौजर कटरा इमामबाड़ा में अलविदा नौहा के साथ जुलूस का समापन हुआ. फिर शाम के समय में अलम व ताबूत के साथ बौली इमामबाड़ा से शिया समुदाय ने मातमी जुलूस निकला, जो अशोक राजपथ व शेरशाह पथ के मुख्य मार्ग होते हुए शाह बकार की तकिया चैलीटाड़ करबला तक आया. जहां पर मजलिस का आयोजन किया गया .

जुलूस में शामिल लोगों ने जंजीरी मातम भी किया. जुलूस में शामिल अंजुमन के लोग नौहाखानी करते और मर्सिया पढ़ते हुए चल रहे थे. इस दौरान अशोक राजपथ पर वाहनों का परिचालन गायघाट से लेकर मालसलामी के बीच बंद था.

आरंभ हुआ पहलाम

चेहलुम के स्थापित सिपहर व ताजियों का पहलाम रविवार से आरंभ हो गया. स्थानीय चैलीटाड़ स्थित शाह बकार की तकिया करबला में आरंभ हुए पहलाम का सिलसिला देर रात तक चलता रहा. इधर, अनुमंडल प्रशासन की ओर से भी पहलाम को लेकर प्रशासनिक तैयारी की गयी थी. एसडीओ किशोर कुमार प्रसाद व डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि पहलाम के लिए शाह बकार की तकिया करबला चैलीटांड़, पटना नगर निगम सिटी अंचल कार्यालय व पश्चिम दरवाजा में अस्थायी थाने खोले गये हैं. जहां पर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी तैनात हैं. इधर , अनुमंडल में 61 जगहों पर पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी को विधि -व्यवस्था बनाये रखने के लिए तैनात किया गया है. चैलीटांड़ स्थित तकिया शाह बाकर करबला के मोजाविर मो शरीफ उर्फ बिस्सू भाई ने बताया कि सुबह में फूलों का व शाम से अखाड़ों का पहलाम आरंभ हो गया. देर रात तक करीब एक दर्जन से अधिक सिपहर व ताजियों का पहलाम हो गया . इसके अलावा विभिन्न थाना क्षेत्रों में शांति समिति के सदस्यों का भी सहयोग लिया जा रहा है. सिपहर व ताजियों का पहलाम सोमवार को भी होगा.

जुलूस में मारपीट : खाजेकलां थाना क्षेत्र के गुरहट्टा के पास पहलाम को निकले जुलूस में मारपीट हो गयी. हालांकि, मारपीट की शुरुआत सदर गली के पास ही हुई थी, जिसमें सोनू नामक युवक का सिर फट गया था. इसके बाद जुलूस में शामिल लोग गुरहट्टा पहुंचे और मारपीट करने लगे. इसी दरम्यान सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दो युवक को पकड़ थाना ले आयी, जिसे छुड़ाने के लिए लोगों की भीड़ थाना पहुंच गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों युवक को छोड़ दिया गया. जख्मी सोनू को उपचार के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें