दवा घोटाला मामलासंवाददाता, पटना जदयू के प्रवक्ता व विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा नेता सुशील मोदी दवा घोटाले की सीबीआइ जांच की मांग जानबूझ कर रहे हैं. केंद्र में उनकी सरकार है और वे जैसा चाहेंगे वैसी रिपोर्ट बनेगी. लेकिन भाजपा के साथियों का ये मंसूबा कभी सफल नहीं होगा. राज्य सरकार की जांच एजेंसियों ने दवा घोटाले मामले की बेहतर जांच की है. मुख्यमंत्री ने दवा घोटाले के मामले में जो एक्शन लिया था वो काबिले तारीफ था. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में हुए दवा घोटाले की जांच रिपोर्ट आने के बाद राज्य सरकार ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की थी. सरकार ने बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीएमएसआइसीएल) के प्रबंध निदेशक प्रवीण किशोर समेत परचेज कम तकनीकी कमेटी में सभी 10 सदस्यों को निलंबित कर दिया गया था. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि मांझी सरकार ने जो कदम उठाया है वह बेहतर शासन प्रणाली का ही नतीजा है. सरकार के रहते हुए भी अपने दोषी पदाधिकारियों पर कार्रवाई कर पाये. दवा घोटाले में जो जांच हुई वह निष्पक्ष हुई. इसमें किसी को बचाने का प्रयास नहीं किया गया. खबर दोबारा पढ़ी गयी है.
BREAKING NEWS
मनमाफिक रिपोर्ट बनाने के लिए मोदी कर रहे सीबीआई जांच की मांग : संजय सिंह
दवा घोटाला मामलासंवाददाता, पटना जदयू के प्रवक्ता व विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा नेता सुशील मोदी दवा घोटाले की सीबीआइ जांच की मांग जानबूझ कर रहे हैं. केंद्र में उनकी सरकार है और वे जैसा चाहेंगे वैसी रिपोर्ट बनेगी. लेकिन भाजपा के साथियों का ये मंसूबा कभी सफल नहीं होगा. राज्य सरकार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement