संवाददाता, पटनापाटलिपुत्र सहोदया द्वारा पहली बार इंटर स्कूल स्पोर्ट्स मीट 2015 का आयोजन किया जायेगा. इसके लिए स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन दिसंबर से ही शुरू हो जायेगा. इसमें पूरे बिहार के सीबीएसइ स्कूलों के स्टूडेंट्स शामिल होंगे. क्लास 6ठीं से 11वीं तक के स्टूडेंट्स स्पोर्ट्स मीट में शामिल हो सकते है. इस संबंध में पाटलिपुत्र सहोदया के सचिव सीबी सिंह ने बताया कि खेल के प्रति स्टूडेंट्स में जागरूकता लाने के लिए यह शुरू किया जा रहा है. 30 जनवरी से 1 फरवरी तक इंटर स्कूल स्पोर्ट्स मीट होने की संभावना है. फाइनल एग्जाम को देखते हुए इसके तिथि में एक दो दिन आगे बढ़ाया जा सकता है. स्पोर्ट्स मीट का आयोजन मोइनुलहक स्टेडियम में किया जायेगा. रजिस्ट्रेशन को लेकर किसी तरह की फी नहीं ली जायेगी. स्टूडेंट्स पाटलिपुत्र सहोदया के वेबसाइट २ंँङ्मिं८ं२स्रङ्म१३२ेीी३@ॅें्र’.ूङ्मे, स्रं३ल्लं२ंँङ्मिं८ं@ॅें्र’.ूङ्मे पर जाकर अपने बारे में मेल कर सकते है. रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि – 23 दिसंबर 2014 इन क्लास के स्टूडेंटस हो सकते है शामिल – 6ठीं से 11वीं तक स्पोर्ट्स केटेगरी ग्रुप-ए (अंडर-14) – क्लास 6 से 8वीं तक ग्रुप-बी (अंडर-16) – क्लास 9वीं से 11वीं तक ये सारे प्रतियोगिता आयोजित होगा – 1. 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1600 मीटर दौड़2. हाइ जंप, लॉग जंप, ट्रिपल जंप, सॉट पुट, डिस्कस थ्रो, जवेलिन थ्रोप्राइज मेडल – तीन केटेगरी में इंट्री फी – कुछ नहीं
सीबीएसइ सहोदया इंटर स्कूल स्पोर्ट्स मीट 23 दिसंबर से30 जनवरी से
संवाददाता, पटनापाटलिपुत्र सहोदया द्वारा पहली बार इंटर स्कूल स्पोर्ट्स मीट 2015 का आयोजन किया जायेगा. इसके लिए स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन दिसंबर से ही शुरू हो जायेगा. इसमें पूरे बिहार के सीबीएसइ स्कूलों के स्टूडेंट्स शामिल होंगे. क्लास 6ठीं से 11वीं तक के स्टूडेंट्स स्पोर्ट्स मीट में शामिल हो सकते है. इस संबंध में पाटलिपुत्र सहोदया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement