पटना: शहर के कई मोहल्लों में लोगों को बुधवार की पूरी रात बगैर बिजली के गुजारनी पड़ी. इससे न सिर्फ शहर का पूर्वी हिस्सा, बल्कि पश्चिमी हिस्सा भी कुप्रभावित हुआ. खगौल स्थित गाड़ीखाना फीडर में गड़बड़ी के चलते केनाल फीडर से जुड़े इलाके में बिजली आपूर्ति ठप रही.
इसकी वजह से पाटलिपुत्र कॉलोनी, न्यू पाटलिपुत्र, महेश नगर, शिवपुरी, इंद्रपुरी, नॉर्थ एसके पुरी में बिजली की आंखमिचौनी जारी रही. दिन में ट्रांसफॉर्मरों से लोडशेडिंग कर कुछ घंटे के लिए इन मोहल्लों में बिजली आपूर्ति की गयी. वहीं, कंकड़बाग की पीसी कॉलोनी, चित्रगुप्त नगर व पोस्टल पार्क के विनोबा पथ में भी ट्रांसफॉर्मर की खराबी के चलते रात भर बिजली गुल रही.
चित्रगुप्त नगर के ट्रांसफॉर्मर पिछले तीन दिनों से गड़बड़ी की शिकायत मिल रही थी, जो बुधवार की रात पूरी तरह बैठ गया. गुरुवार को यह ट्रांसफॉर्मर बदल दिया गया. इंदिरा नगर, पोस्टल पार्क के समीप 11 हजार केवी का जंफर कट जाने से आस-पास के कई मुहल्लों में बिजली आपूर्ति बाधित रही. रात में दो बार जंफर की मरम्मत की गयी. सुबह चार बजे के बाद ही आपूर्ति बहाल हो सकी. सैदपुर में भी दो दिनों से ट्रांसफॉर्मर के जले होने से लोग परेशान हैं. यहां गुरुवार को नया ट्रांसफॉर्मर लगाया गया.