28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल जुटेंगे भवानी प्रसाद मिश्र के पाठक प्रेमी

पटना: ओरियंटल कॉलेज, पटना सिटी के हिंदी विभाग की ओर से 6-7 जुलाई को राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया है. इसका विषय है ‘भवानी प्रसाद मिश्र : जीवन, सहजता एवं प्रतिरोध के कवि’. सेमिनार की आयोजन समिति की बैठक कॉलेज परिसर में प्राचार्य और आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ फैज अहमद की अध्यक्षता में […]

पटना: ओरियंटल कॉलेज, पटना सिटी के हिंदी विभाग की ओर से 6-7 जुलाई को राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया है.

इसका विषय है ‘भवानी प्रसाद मिश्र : जीवन, सहजता एवं प्रतिरोध के कवि’. सेमिनार की आयोजन समिति की बैठक कॉलेज परिसर में प्राचार्य और आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ फैज अहमद की अध्यक्षता में हुई. बैठक में डॉ मंजू दूबे, डॉ रामस्वरूप भगत, डॉ हरिओम आर्य, डॉ शिवचंद्र सिह, डॉ करुणा राय आदि उपस्थित थे.

आयोजन समिति के सचिव आशुतोष पाथ्रेश्वर ने बताया कि भवानी प्रसाद मिश्र पर केंद्रित यह आयोजन बिहार में पहला और अब तक का एकमात्र आयोजन है. उत्तर छायावादी काव्यधारा के अत्यंत चर्चित एवं लोकप्रिय कवि भवानी प्रसाद मिश्र सच्चे गांधीवादी और स्वतंत्रता आंदोलन के अग्रणी सिपाही भी थे. हिंदी पाठकों से उनकी आत्मीयता ऐसी रही है कि वे ‘भवानी भाई’ के नाम से ही ख्यात रहे’. सतपुड़ा के घने जंगल, ‘गीतफरोश’, ‘कमल के फूल’, ‘बुनी हुई रस्सी’ जैसी अनेक रचनाओं के कवि भवानी बाबू एक सफल गद्यकार एवं संपादक भी थे.

श्री पाथ्रेश्वर ने बताया कि इस सेमिनार में ‘अब भी खरे हैं तालाब’, ‘राजस्थान की रजत बूंदें’, ‘तैरनेवाला समाज डूब रहा है’ जैसी चर्चित और महत्तवपूर्ण पुस्तकों के लेखक एवं भवानीभाई के सुपुत्र अनुपम मिश्र भी मुख्य अतिथि रहेंगे. उनके अतिरिक्त त्रिपुरा के पूर्व राज्यपाल सिद्धेश्वर प्रसाद, रजी अहमद, श्री रामवचन राय, खगेंद्र ठाकुर, श्री आलोक धन्वा, लक्ष्मण केडिया, प्रियंकर पालीवाल, आशुतोष कुमार, नंद किशोर नंदन आदि विद्वान इसमें भाग लेंगे. यह आयोजन गांधी मैदान के समीप स्थित एएन सिन्हा इंस्टीच्यूट में संपन्न होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें