पूंजीवादी राजनीति के विरोध में भाकपा / फोटोदो दिवसीय अंचल सम्मेलन शुरू* शामिल हुए सौ से अधिक प्रतिनिधिमोकामा . भाकपा पूंजीवादी राजनीतिक व्यवस्था की मुखालफत करती है और हमेशा विरोध करती रहेगी. भाजपा-कांग्रेस की आर्थिक नीतियां एक हैं . दोनों दलों की राजनीतिक कार्यपद्धति कॉरपोरेट संस्कृति की संरक्षक है. भाकपा के प्रांतीय नेता शिव शंकर शर्मा ने मोकामा अंचल सम्मेलन को संबोधित करते हुए उक्त बातें कहीं. भाकपा का दो दिवसीय 29 वां अंचल सम्मेलन औंटा गांव में शनिवार को आरंभ हुआ. सम्मेलन का उद्घाटन भाकपा नेता नवीन कुमार नवीन ने ध्वजारोहण तथा जिला पर्यवेक्षक भोला शर्मा ने शहीद वेदी पर माल्यार्पण कर किया. सम्मेलन की अध्यक्षता लालनंदन सिंह, शिव शंकर प्रसाद और जनार्दन सिंह ने की. संचालन मोकामा अंचल सचिव राजू प्रसाद ने किया. सम्मेलन में विभिन्न पंचायतों से आये सौ से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया.अतिथियों की अगवानी श्रीकांत सिंह ने की. धन्यवाद ज्ञापन कमलेश सिंह ने किया. मौके पर भाकपा के अंचल सचिव राजू प्रसाद ने राजनीतिक एवं सांगठनिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. खुला अधिवेशन में विचारगोष्ठी का आयोजन किया गया. भाकपा नेता मदन शर्मा ने कहा कि पूरी दुनिया में परमाणु बिजलीघरों का कुप्रभाव देखा जा रहा है और भारत में उसे बढ़ावा दिया जा रहा है. पूंजीवादी व्यवस्था की संरक्षक सरकारों के लिए जनता पर टैक्सों को बढ़ाना ही एकमात्र आर्थिक नीति है. मौके पर पृथ्वीराज सिंह, घनश्याम सिंह, बैतल पासवान, रत्नेश्वर प्रसाद सिंह आदि ने विचार व्यक्त किये.
BREAKING NEWS
मोकामा की खबर / पेज 6
पूंजीवादी राजनीति के विरोध में भाकपा / फोटोदो दिवसीय अंचल सम्मेलन शुरू* शामिल हुए सौ से अधिक प्रतिनिधिमोकामा . भाकपा पूंजीवादी राजनीतिक व्यवस्था की मुखालफत करती है और हमेशा विरोध करती रहेगी. भाजपा-कांग्रेस की आर्थिक नीतियां एक हैं . दोनों दलों की राजनीतिक कार्यपद्धति कॉरपोरेट संस्कृति की संरक्षक है. भाकपा के प्रांतीय नेता शिव शंकर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement