– आनंदु पासवान को मिली आयोग की एक और तारीख- परिवहन मंत्री की बेटी व वकील सुनवाई में हुए पेश- आनंदु ने मुआवजे में मांगे चार लाख व मुकदमा वापस करने की मांगसंवाददाता, पटनापूर्व घरेलू नौकर आनंदु पासवान को प्रताडि़त किये जाने के मामले में परिवहन मंत्री रमई राम एक बार फिर शुक्रवार को आयोग के समक्ष पेश नहीं हुए. आनंदु पासवान को आयोग ने न्याय के लिए एक और तारीख दी है. अब इस मामले की सुनवाई आगामी पांच जनवरी को होगी. शुक्रवार को सुनवाई करते हुए आयोग ने आनंदु पासवान को 50 हजार रुपये का मुआवजा लेकर मामले को खत्म करने की पेशकश की, लेकिन आनंदु का कहना था कि उसके इलाज में अब तक कुल चार लाख रुपये खर्च हो चुके हैं. आनंदु ने आयोग के समक्ष यह भी कहा कि जब उसने इस मामले में न्याय की गुहार लगायी, तो रमई राम के इशारे में उसके दामाद, पुत्र और इलाज में उसकी आर्थिक मदद करनेवालों के खिलाफ थाने में झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया गया है. आनंदु ने इन सभी मुकदमों को भी वापस लेने की आयोग से मांग की. सुनवाई के दौरान रमई राम की जगह उनकी पुत्री ज्योति और उनके वकील पेश हुए. क्या है मामलाबता दें कि रमई राम के पटना स्थित सरकारी आवास में उनके मवेशियों की सेवा करनेवाले आनंदु पासवान को रमई की एक गाय ने इतनी बुरी तरह घायल कर दिया था, जिसमें उसकी आंत को गंभीर चोटें आयी थीं. रमई राम पर आरोप है कि उन्होंने अपने घरेलू नौकर का इलाज कराने की जगह उसे मुजफ्फरपुर ले जाकर लावारिस हालत में छोड़ दिया गया था. बाद में आनंदु के शुभचिंतकों और अन्य लोगों ने उसकी आर्थिक मदद करके निजी अस्पताल में उसका इलाज कराया.
BREAKING NEWS
फिर आयोग के समक्ष पेश नहीं हुए रमई राम
– आनंदु पासवान को मिली आयोग की एक और तारीख- परिवहन मंत्री की बेटी व वकील सुनवाई में हुए पेश- आनंदु ने मुआवजे में मांगे चार लाख व मुकदमा वापस करने की मांगसंवाददाता, पटनापूर्व घरेलू नौकर आनंदु पासवान को प्रताडि़त किये जाने के मामले में परिवहन मंत्री रमई राम एक बार फिर शुक्रवार को आयोग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement