पटना: शास्त्री नगर थाने के पटेल नगर में किरायेदार के रूप में रहनेवाले सैल्यूड दवा कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर हेमंत कुमार सिंह 10 दिसंबर को अचानक ही संदिग्ध परिस्थिति में गायब हो गये.
उनकी गुमशुदगी का मामला गुरुवार की शाम शास्त्री नगर थाने में दर्ज की गयी और उसी दिन देर रात उनकी पल्सर बाइक (बीआर 01 बी जे 9261) को बेऊर थाना क्षेत्र के नाइट हंटर बियर बार के समीप से बरामद की गयी. हालांकि हेमंत सिंह की जानकारी नहीं मिल पायी. बाइक बरामद होने के बाद हेमंत की पत्नी प्रियंका सिंह ने शुक्रवार को शास्त्री नगर थाना पुलिस को शिवपुरी पंजाबी कॉलोनी के रहनेवाले डब्बू, रुपम और रोहित पर पति को गायब करने की आशंका जताते हुए अगवा करने का मामला दर्ज करा दिया.
हेमंत कुमार सिंह मूल रूप से सासाराम के नोखा के रहनेवाले हैं, लेकिन एक साल से शास्त्री नगर थाने के पूर्वी पटेल नगर के गांधी मूर्ति रोड नंबर पांच के हाउस नंबर 32 (पीएन सिंह का मकान) में अपनी पत्नी प्रियंका सिंह व बेटा आश्वत (3) के साथ रह रहे थे. उनके पिता व रिटायर्ड सेल्स टैक्स ऑफिसर इंद्रमणि सिंह जगदेव पथ में रहते हैं. सिटी एसपी शिवदीप वामन लांडे ने बताया कि मामला पैसों के विवाद का है. तीन लोगों पर उनकी पत्नी ने संदेह जाहिर किया है. फिलहाल अगवा होने जैसी कोई बात सामने नहीं आयी है.मोबाइल स्विच ऑफ होने से पहले कंपनी के एक अधिकारी से भी उनकी बात हुई थी.
बुधवार को निकले थे घर से
हेमंत की पत्नी प्रियंका सिंह ने बताया कि उनके पति दस दिसंबर को सुबह साढ़े छह बजे घर से निकले थे और साढ़े नौ बजे जब फोन किया, तो फोन स्विच ऑफ हो चुका था. इसके बाद से उनसे बात नहीं हो पायी. 11 दिसंबर को दिन भर उनकी खोजबीन की गयी, लेकिन जब उनकी जानकारी नहीं मिली तो पति के बहनोई दिवेश कुमार (कंकड़बाग, आजाद नगर निवासी) द्वारा घटना की जानकारी शाम को दी गयी.
बाइक रख गये थे ऑटो से
सिटी एसपी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने बियर बार के बाहर लगी सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज को निकाल कर छानबीन की तो जानकारी मिली है कि वह अपनी बाइक को वहां लॉक करने के बाद उसके हैंडिल पर हेलमेट लगाने और फिर वहां से टेंपो में सवार हो कर जाने की तसवीर है. जिन-जिन लोगों पर गायब करने का आरोप लगाया गया है, उन सभी को पूछताछ के लिए लाया गया है.
तगादा करने पहुंचते थे युवक
प्रियंका सिंह ने बताया कि तीन-चार दिनों से तीन युवक उनके पति से पैसे के तगादा करने घर पर पहुंचते थे. वे लोग दावा करते थे कि उनके पति ने डेढ़ लाख रुपये उन लोगों से ब्याज पर लिया है. लेकिन उन्हें पैसे लेने की कोई जानकारी नहीं है. उनके पति को साजिश के तहत डब्बू, रुपम और रोहित ने साजिश के तहत गायब कर दिया है. वे लोग शिवपुरी पंजाबी कॉलोनी में रहते हैं. बाइक भी उसी इलाके से बरामद की गयी थी.
गम में नहीं मनी शादी की सालगिरह
हेमंत कुमार सिंह और प्रियंका की शादी वर्ष 2009 में 12 दिसंबर को ही हुई थी. शुक्रवार को उनकी शादी की सालगिरह थी. सेल्स मैनेजर ने साल गिरह की पार्टी की व्यवस्था के लिए पहले से ही इंतजाम कर रखा था. लेकिन उनके गायब होने के बाद खुशी का माहौल गम में बदल गया.