पटना: राजमिस्त्री, राजमिस्त्री का हेल्पर, रेजा, बढ़ई, लोहार, पेंटर, मकान में बिजली का काम करनेवाला इलेक्ट्रीशियन, भवन में फर्श व टाइल्स का काम करनेवाला मिस्त्री व उसका सहायक, सेंट्रिंग व लोहा बांधनेवाले, गेट-ग्रिल व बेल्डिंग का काम करनेवाले, बालू-गिट्टी मिलानेवाले, सड़क, पुल-पुलिया, बांध व भवन निर्माण में जुटा मजदूर, रौलर चालक, ईंट निर्माण व पत्थर रोड़नेवाले, रेलवे, टेलीफोन, हवाई अड्डा आदि में निर्माण कार्य करनेवाले अकुशल व अस्थायी मजदूरों के बीच शनिवार से 15-15 हजार रुपये की राशि का वितरण किया जायेगा. श्रम संसाधन विभाग के सचिव संजय कुमार ने बताया कि 31 मार्च 2014 तक राज्य में महज 48 हजार मजदूर निबंधित थे. इस वर्ष विशेष अभियान चला कर अभी तक एक लाख 80 हजार मजदूरों का निबंधन कराया गया है. आंकड़े बता रहे हैं कि राज्य में करीब 25 लाख निर्माण मजदूरों की संख्या है.
उन्होंने बताया कि निर्माण मजदूरों के निबंधन के लिए हर पंचायत में नियुक्त किये गये दलित मित्रों की मदद ली जायेगी. इसमें निबंधन करानेवाले दलित मित्रों को प्रति मजदूर के निबंधन के एवज में 10 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जायेगी. इसके साथ ही निर्माण मजदूरों को स्व अभिप्रमाणित आवेदन पर महज 20 रुपये के शुल्क पर आवेदन की सुविधा दे दी गयी है. अब किसी तरह के नोटरी के शपथ पत्र देने की आवश्यकता नहीं होगी. जिन जिलों में निर्माण मजदूरों के बीच राशि का वितरित की जायेगी, उसमें भागलपुर (13 दिसंबर), सीतामढ़ी (20 दिसंबर), सीवान (22 दिसं.), शिवहर (23 दिसं) गोपालगंज (24 दिसं.), बेगूसराय (27 दिसंबर), खगड़िया (29 दिसंबर), औरंगाबाद (31 दिसंबर). इसी तरह जनवरी माह में मधुबनी, समस्तीपुर, मधेपुरा, सुपौल, बांका, बक्सर, अरवल, भोजपुर, कटिहार, किशनगंज और अररिया जिलों में, जबकि फरवरी महीने में पटना, जमुई, बेतिया, कैमूर, मोतिहारी, वैशाली, नवादा, रोहतास, शेखपुरा, जहानाबाद और लखीसराय में निर्माण मजदूरों के बीच 15-15 हजार रुपये का वितरण किया जायेगा.
तीस जिलों में होगा वितरण : मंत्री
श्रम संसाधन मंत्री दुलालचंद गोस्वामी ने बताया कि इस कार्यक्रम का शुभारंभ शनिवार को भागलपुर शहर से होगा. वे इसका उद्घाटन करेंगे. उन्होंने बताया कि जिन मजदूरों का निबंधन एक वर्ष पहले हो चुका है. वैसे पंजीकृत निर्माण कामगारों को भवन मरम्मती, औजार व साइकिल खरीदने के लिए अनुदान की राशि दी जायेगी. राज्य के 30 जिलों में राशि वितरण का कार्य शनिवार से आरंभ हो जायेगा. यह राशि बिहार भवन व अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत राशि दी जायेगी. इस मद में राज्य के 25 हजार मजदूरों के बीच यह राशि 27 फरवरी तक वितरित कर दी जायेगी.