पटना: मैट्रिक के बाद आगे की पढ़ाई के लिए चार साल से पिता से मिन्नत कर रही सोनम (परिवर्तित नाम) ने महिला हेल्पलाइन की शरण ली है. सोनम अभी शादी नहीं करना चाहती है. वह आगे पढ़ाई करना चाहती है. इसके लिए वह पिता से अनुमति चाहती है, लेकिन पिता उसे पढ़ाना नहीं चाहते हैं. इस कारण वह महिला हेल्पलाइन की शरण में आयी है.
गुरुवार को महिला हेल्पलाइन में पहुंची युवती ने बताया कि वह मोतिहारी जिले के हुसैनी ग्राम की निवासी है. 2010 में मैट्रिक की परीक्षा अच्छे नंबरों से पास भी हुई. आगे इंटर की पढ़ाई करना चाहती है, लेकिन उसके पिता पढ़ाना नहीं चाहते हैं. वह दो साल से नानी के घर रह रही थी. वहां उसने गुप्त रूप से इंटर कॉलेज में अपना दाखिला करवाया.
इंटर के सेंट अप परीक्षा देने के क्रम में जानकारी पिता जी को लग गयी. अब वह मेरे साथ मारपीट भी कर रहे हैं. वह मेरी शादी भी करवा रहे हैं. वह पटना अपने रिश्तेदार के घर आयी थी, जहां हेल्पलाइन की जानकारी मिली.
महिला हेल्पलाइन की वरीय काउंसेलर सरिता सजल ने बताया कि सोनम से बात-चीत कर उसके पिता का फोन नंबर लिया है.फोन कर उन्हें कार्यालय बुलाया जायेगा. पत्र के जरिये भी सूचना दी गयी है.उन्होंने बताया कि सोनम को फिलहाल उसके फुफेरे भाई के साथ घर भेज दिया गया है.