27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनराज सिंह के बेटे की मौत का मामला: हत्या या स्वाभाविक मौत, पुलिस कर रही जांच

पटना: मुंगेर के पूर्व सांसद धनराज सिंह के बेटे अमरेंद्र सिंह (45 वर्ष) उर्फ बबलू की मौत के मामले में परिजनों ने किसी के खिलाफ लिखित शिकायत जीआरपी को नहीं दी है. हालांकि धनराज सिंह अपने दामाद के साथ गुरुवार को रेल एसपी पीएन मिश्र के गांधी मैदान पुलिस लाइन स्थित कार्यालय पहुंचे और घटना […]

पटना: मुंगेर के पूर्व सांसद धनराज सिंह के बेटे अमरेंद्र सिंह (45 वर्ष) उर्फ बबलू की मौत के मामले में परिजनों ने किसी के खिलाफ लिखित शिकायत जीआरपी को नहीं दी है.

हालांकि धनराज सिंह अपने दामाद के साथ गुरुवार को रेल एसपी पीएन मिश्र के गांधी मैदान पुलिस लाइन स्थित कार्यालय पहुंचे और घटना के संबंध में जानकारी ली. इसमें पूर्व सांसद ने रेल एसपी से हर पहलू पर छानबीन करने का आग्रह किया. हालांकि उन्होंने किसी पर शक या शंका जाहिर नहीं की. इसके कारण पुलिस की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. पुलिस अब अपने स्तर से मामले का अनुसंधान करने में जुटी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. उसके बाद ही किसी ठोस नतीजे पर पुलिस के पहुंचने की उम्मीद है. दूसरी ओर जीआरपी से पूछताछ में यह बात सामने आयी कि घटना के समय नौ ट्रेनें उस ट्रैक से गुजरी हैं. इससे अब पुलिस यह पता लगा रही है कि किस ट्रेन से इस तरह की घटना हुई है.

एफएसएल ने किया निरीक्षण : रेल एसपी की उपस्थिति में एफएसएल की टीम गुरुवार को फुलवारीशरीफ रेल ट्रैक स्थित घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंची. जहां अमरेंद्र का शव मिला था. एफएसएल की टीम ने वहां से खून के नमूने लिये. मालूम हो कि अमरेंद्र सिंह मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे अपने पुनाईचक स्थित राज निकेतन भवन से निकले थे. बाद में उनका रेलवे ट्रैक पर शव मिला.

जमशेदपुर पुलिस को थी अमरेंद्र की तलाश

जमशेदपुर दिल्ली पब्लिक स्कूल के ट्रस्टी रहने के दौरान अमरेंद्र सिंह ने दाखिला के नाम पर कई लोगों से ठगी की. इस मामले में जमशेदपुर पुलिस को भी अमरेंद्र की तलाश थी. एमजीएम थाना में सोनारी ग्वाला बस्ती निवासी भोला प्रसाद के बयान पर अमरेंद्र सिंह उर्फ बबलू के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था. इसके अलावा भी कई थानों में मामला दर्ज है, जिसपर पुलिस अनुसंधान कर रही है. एमजीएम थाना में 2013 में थाना कांड संख्या 675/13 भादवि की धारा 406/420 के तहत मामला दर्ज है. घटना के बाद पटना पुलिस ने जमशेदपुर पुलिस के वरीय अधिकारियों से संपर्क किया है. अमरेंद्र का जमशेदपुर में काफी बकाया था. स्कूल में दाखिला के नाम पर वसूली के आरोप में अमरेंद्र को स्कूल के ट्रस्टी पद से हटा दिया गया था.

जिसके बाद वह पटना में प्रॉपर्टी डिलिंग का काम करने लगा था. मालूम हो कि मुंगेर के पूर्व सासंद तथा डीपीएस के प्रो वाइस चेयरमैन धनराज सिंह के बेटे अमरेंद्र सिंह उर्फ बबलू का शव रेलवे ट्रैक पर मिला. परिवार वालों ने हत्या की आशंका जताते हुए मामला दर्ज कराया है. पटना पुलिस मामले को जमशेदपुर से भी जोड़कर जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें