– दस दिनों के बाद भी नहीं भेजा गया है तृतीय व चतुर्थवर्गीय पदों के खाली पदों का रोस्टरसंवाददाता, पटनास्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमुख डॉ आरडी रंजन ने पीएमसीएच व सभी सिविल सर्जनों से तृतीय व चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों व खाली पदों का रोस्टर एक दिसंबर को ही मांगा गया था, जिसे अब तक नहीं भेजा गया है. इसकी जानकारी मिलने पर गुरुवार को चिकित्सा कर्मचारी संघ पीएमसीएच के अधीक्षक व उपाधीक्षक से मिले. इस पर उन्होंने संबंधित क्लर्क को जल्द रोस्टर भेजने का निर्देश दिया. बिहार राज्य चतुर्थवर्गीय सरकारी कर्मचारी संघ के सह संयोजक बृजमोहन कुमार ने बताया कि अस्पताल प्रशासन सरकार को खाली पदों का रोस्टर भेजने में देर कर रहा है. पीएमसीएच सहित विभिन्न सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य कर्मचारी टेंडर पर काम कर रहे हैं, जिसका फायदा अधिकारी व किरानी उठाते हैं. इस कारण से वे सरकार के आदेश को भी अनदेखी कर देते हैं. दूसरी ओर पीएमसीएच उपाधीक्षक डॉ सुधांशु सिंह ने बताया कि तृतीय व चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों व खाली पदों के रोस्टर को दो दिनों के अंदर भेज दिया जायेगा.
निदेशक प्रमुख की बात नहीं मानते पीएमसीएच अधिकारी व कर्मचारी
– दस दिनों के बाद भी नहीं भेजा गया है तृतीय व चतुर्थवर्गीय पदों के खाली पदों का रोस्टरसंवाददाता, पटनास्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमुख डॉ आरडी रंजन ने पीएमसीएच व सभी सिविल सर्जनों से तृतीय व चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों व खाली पदों का रोस्टर एक दिसंबर को ही मांगा गया था, जिसे अब तक नहीं भेजा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement