मथुरा : उत्तरप्रदेश के मथुरा जिले मेंे नसबंदी ऑपरेशन के दौरान एक महिला की मौत हो गयी. इस पर परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जिला अस्पताल में हंगामा किया.जिला प्रशासन ने तीन डॉक्टरों का पैनल गठित कर बुधवार की देर रात मृत महिला का पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी करायी गयी है.सूत्रों ने बताया कि मुख्य चिकित्साधिकारी ने जिलाधिकारी के निर्देश पर चार विषेषज्ञ डॉक्टरों की जांच टीम गठित कर दी है. जांच रिपोर्ट आ जाने के बाद ही इस मामले में अगली कार्यवाही की जायेगी.जिला अस्पताल के प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ बीडी भास्कर ने बताया कि अलीगढ़ के बांस गोरई निवासी पूनम के नसबंदी ऑपरेशन से पूर्व तैयारियां पूर्ण होने के बाद जब चीरा लगाया गया, तो तभी उसे दौरा पड़ा. उसकी स्थिति बिगडने लगी. उनके साथ ऑपरेशन थियेटर में स्त्री रोग विषेषज्ञ डॉ ज्योत्सना भाटिया भी थीं. दोनों ने पूनम को बचाने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन उनके जीवन रक्षक अंगों ने काम करना बंद कर दिया.मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ बीएस यादव ने बताया कि पूनम की मौत संभवत: दिल का दौरा पड़ने से हुई है, लेकिन स्थिति पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही स्पष्ट होगी.उन्होंने बतायाकि जांच के लिए टीम गठित कर दी गयी है तथा नियमानुसार मृत महिला के परिजनों को ऐसे मामलों में दिये जाने वाले मुआवजे से संबंधित कार्यवाही शुरू कर दी गयी है.
BREAKING NEWS
मथुरा मंे नसबंदी के दौरान महिला की मौत, जांच टीम गठित
मथुरा : उत्तरप्रदेश के मथुरा जिले मेंे नसबंदी ऑपरेशन के दौरान एक महिला की मौत हो गयी. इस पर परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जिला अस्पताल में हंगामा किया.जिला प्रशासन ने तीन डॉक्टरों का पैनल गठित कर बुधवार की देर रात मृत महिला का पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी करायी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement