27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर, न तो काउंटर है न आवेदन लेनेवाला

पटना: पेसू मुख्यालय परिसर, दोपहर एक बजे, पुनाईचक निवासी अभय कुमार बिजली के नये कनेक्शन के लिए परिसर का चक्कर लगा रहे थे. साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की तरफ से अखबारों में बुधवार को पेसू कैंपस सहित कई जगहों पर कैंप लगाये जाने की जानकारी दी गयी थी, मगर परिसर में कोई इंतजाम नहीं […]

पटना: पेसू मुख्यालय परिसर, दोपहर एक बजे, पुनाईचक निवासी अभय कुमार बिजली के नये कनेक्शन के लिए परिसर का चक्कर लगा रहे थे. साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की तरफ से अखबारों में बुधवार को पेसू कैंपस सहित कई जगहों पर कैंप लगाये जाने की जानकारी दी गयी थी, मगर परिसर में कोई इंतजाम नहीं देख, वो परेशान हो गये.

उन्होंने तत्काल सीनियर अधिकारी को फोन लगा कर इसकी जानकारी दी. फोन करने के थोड़ी देर बाद न्यू कैपिटल डिवीजन के कार्यपालक अभियंता राजकुमार और सहायक अभियंता नीचे उतरे और बड़ा बाबू को बुला कर फटकार लगायी. फटकार लगाये जाने के बाद एक महिलाकर्मी ने आवेदन देने और भरे हुए फॉर्म जमा लेने की शुरुआत की.

हर जगह लचर व्यवस्था, मात्र दस फॉर्म जमा : पेसू मुख्यालय की तरह ही हर जगह कैंप को लेकर लचर व्यवस्था दिखी. बुधवार को राजेंद्र नगर विद्युत आपूर्ति प्रमंडल कार्यालय, कैटल फील्ड और बोर्ड कॉलोनी स्थित विद्युत कार्यालय में भी शिविर लगाया गया. राजेंद्र नगर में मात्र एक व्यक्ति ने नये कनेक्शन के लिए आवेदन जमा कराया. इसी तरह, पेसू मुख्यालय, कैटल फिल्ड और बोर्ड कॉलोनी मिला कर मात्र दस फॉर्म जमा हुए.

दो बिजली बिल में जुड़ कर आयेगा कनेक्शन शुल्क : नये बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन नि:शुल्क लिया जायेगा. कंपनी द्वारा पूर्व निर्धारित शुल्क की वसूली आवेदन के साथ नहीं की जायेगी. आवेदकों द्वारा दिये गये आवेदन में विद्युत कनेक्शन से संबंधित श्रेणी के लिए भुगतान की जानेवाली कनेक्शन शुल्क की राशि उन्हें बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराये जाने के बाद दिये जानेवाले पहले बिजली बिल में जोड़ कर भेजी जायेगी, जिसे जमा कराना अनिवार्य होगा. इससे आवेदकों को भी सहूलियत होगी. शिविर में प्राप्त होनेवाले आवेदनों को पंद्रह दिन के अंदर निबटा लिया जायेगा.

इनकी होगी जरूरत

भरा हुआ आवेदन पत्र

एक फोटो

पहचान पत्र ( पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/पासबुक/आधार कार्ड/वोटर कार्ड/पासपोर्ट)

परिसर स्वामित्व पत्र ( होल्डिंग टैक्स रसीद/मालगुजारी रसीद/जमीन निबंधन कागजात)

किराये पर लिये गये परिसर के लिए ( लीज डीड/किराया एकरारनामा/ मकान मालिक का अनापत्ति प्रमाण पत्र)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें