संवाददाता, पटनाराज्य में कृषि विषय की शिक्षा को नया आयाम देने और ज्यादा से ज्यादा छात्रों को इससे जोड़ कर रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करने के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले राज्य सरकार ने लिये हैं. इसके तहत सभी कृषि कॉलेजों में स्नातक स्तर की सीटों में दो गुना बढ़ोतरी की जायेगा. सीटों की यह बढ़ोतरी चरणबद्ध तरीके से चार साल में होगी. हर साल सीटों की संख्या में 25 फीसदी की बढ़ोतरी की जायेगी. इसके अलावा कृषि, उद्यान समेत अन्य विषय से स्नातक में पढ़ने वाले छात्रों को बेहतर प्लेसमेंट दिलाने के लिए सरकार कार्ययोजना तैयार कर रही है. इन छात्रों को जीविका, कृषि समेत अन्य विभागों में प्लेसमेंट कराने पर विचार किया जा रहा है. कृषि विभाग ने इस प्रस्ताव को अमलीजामा पहनाने के लिए कवायद शुरू कर दी है. बुधवार को मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह की अध्यक्षता में कृषि विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा समेत अन्य पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में ये अहम निर्णय लिये गये.निजी कृषि संस्थान खोलने के लिए निजी संस्थान को एफ्लीएशन या संबंद्धता देने पर विचार किया गया. ऐसे संस्थान को आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय से संबद्धता दिया जायेगा. इससे संबंधित समुचित रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेवारी राजेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आर के मित्तल को दी गयी है. इस रिपोर्ट के आधार पर ही निजी संस्थानों को कृषि संस्थान खोलने की अनुमति देने पर विचार किया जायेगा.
कृषि कॉलेजों में दो गुना होंगी सीटें, प्लेसमेंट की तैयारी
संवाददाता, पटनाराज्य में कृषि विषय की शिक्षा को नया आयाम देने और ज्यादा से ज्यादा छात्रों को इससे जोड़ कर रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करने के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले राज्य सरकार ने लिये हैं. इसके तहत सभी कृषि कॉलेजों में स्नातक स्तर की सीटों में दो गुना बढ़ोतरी की जायेगा. सीटों की यह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement