35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागवत सप्ताह ज्ञानयज्ञ में तीसरे दिन वराह अवतार प्रसंग

( तसवीर सरोज ने की है)नोट : सही जगह देंगे संवाददाता, पटनाएक्जीविशन रोड के पुष्प विहार अपार्टमेंट में चल रहे श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ महोत्सव के तीसरे दिन वराह अवतार, सती चरित्र, धु्रव चरित्र और अजामिल उपख्यान का पाठ हुआ. वृंदावन के भागवत भूषण पंडित तारा चंद जी महाराज ने इन प्रसंगों को सुनाया. […]

( तसवीर सरोज ने की है)नोट : सही जगह देंगे संवाददाता, पटनाएक्जीविशन रोड के पुष्प विहार अपार्टमेंट में चल रहे श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ महोत्सव के तीसरे दिन वराह अवतार, सती चरित्र, धु्रव चरित्र और अजामिल उपख्यान का पाठ हुआ. वृंदावन के भागवत भूषण पंडित तारा चंद जी महाराज ने इन प्रसंगों को सुनाया. झुनझुनवाला परिवार की तरफ से आयोजित कथा पाठ का आनंद लेने बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. मुख्य यजमान राजीव झुनझुनवाला, संजीव झुनझुनवाला और गोपाल झुनझुनवाला ने बताया कि भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ 15 दिसंबर तक चलेगा. इस दौरान गुरुवार को प्रह्लाद चरित्र, नरसिंह अवतार, गजेंद्र मोक्ष, समुद्र मंथन, बलि वामन चरित्र, राम कथा, कृष्ण जन्म व नंदोत्सव पर चर्चा होगी. शुक्रवार को बाल लीला, माखन चोरी प्रसंग, कालिया मर्दन, चीरहरण व गिरिराज पूजन कथा प्रसंग सुनाया जायेगा. शनिवार को महारास कथा, कंस वध, मथुरा गमन व रुक्मिणी विवाह, जबकि रविवार को सुदामा चरित्र, श्रीकृष्ण उद्धव संवाद, श्रीमद्भागवत पूजन और शुक्र देव पूजन का पाठ होगा. अंतिम दिन सोमवार को सुबह नौ बजे पूर्णाहूति व हवन के साथ ज्ञान सप्ताह की समाप्ति होगी. दोपहर में महाप्रसाद का आयोजन होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें