मसौढ़ी: 594 डाउन ट्रेन के समय में परिवर्तन के विरोध में बुधवार को फिर एक बार यात्रियों का गुस्सा फूटा. यात्री तारेगना स्टेशन के आसपास 3244 डाउन इंटर सिटी एक्सप्रेस व 63245 अप पैसेंजर ट्रेन के हौज पाइप को काट कर व ट्रेन पर पथराव कर अपना गुस्सा निकाला. इस कारण दोनों ट्रेनें घंटों देर से खुलीं.
गौरतलब हो कि सोमवार से 594 डाउन पैसेंजर ट्रेन का समय पूर्वाह्न् से बदल कर शाम में कर दिया गया है. बुधवार को जैसे ही इंटरसिटी एक्सप्रेस स्टेशन पर पहुंची कि यात्रियों ने डाउन स्टार्टर सिगनल के पास वैक्यूम काट दिया, जिससे ट्रेन नहीं खुल सकी. इसी बीच यात्रियों ने पटना से आ रही 63245 अप सवारी गाड़ी का होम सिगनल के पास वैक्यूम काट दिया और ट्रेन पर रोड़ेबाजी की.
पुलिस के पहुंचने पर 63245 डाउन करीब 40 मिनट बाद तारेगना स्टेशन पर किसी तरह पहुंची, लेकिन हौज पाइप काट दिये जाने से नहीं खुल सकी. पटना से मेंटेनेंस स्टाफ के आने पर 63245 ट्रेन के हौज पाइप को दुरुस्त किया गया और करीब चार घंटे बाद ही ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना हुई. इस बीच 63245 अप के परिचालन में अवरोध पैदा होने से 8625 अप सहरसा-रांची सुपरफास्ट काफी देर तक तारेगना आउटर सिगनल पर खड़ी रही. वहीं, 63247, 63249 व 63251 अप घंटे भर से अधिक विलंब से चलीं. 63250 भी घंटे भर विलंब से पहुंची. मालूम हो कि सोमवार को भी यात्रियों ने 3244 डाउन इंटर सिटी एक्सप्रेस की इंजन के सामने तारेगना स्टेशन पर करीब 17 मिनट रोक कर अपना विरोध जताया था.
इंजन पर परचा चिपकाया
3244 डाउन को बुधवार को तारेगना होम सिगनल के पास हौज पाइप काट व रोड़ेबाजी कर रोकने के बाद यात्रियों ने ट्रेन के इंजन पर हस्तलिखित तीन परचा चिपका दिया. परचे में 593 अप व 594 डाउन के समय में किये गये परिवर्तन के प्रति विरोध जताते हुए यात्रियों ने दोनों ट्रेनों को एक जुलाई के पहले के समय के अनुसार चलाने की मांग की है.