लाइफ रिपोर्टर@पटनापटना यूनिवर्सिटी के पीजी हिंदी डिपार्टमेंट नये साल में अपने स्टूडेंट्स को नया तोहफा देने वाला है. डिपार्टमेंट के नये एचओडी सुरेंद्र कुमार यादव स्निग्ध ने कहा कि जनवरी माह से डिपार्टमेंट में हरेक महीने ‘शब्दों से साक्षात्कार’ कार्यक्रम की शुरुआत की जायेगी. इसके तहत अनेक-अनेक कवि व हिंदी के विद्धान को बुलाया जायेगा. हरेक महीने अलग-अलग विषय पर चर्चा होगी. इससे हिंदी को और अधिक मजबूती मिलेगी. इससे हिंदी पढ़ने में स्टूडेंट्स की रुचि और अधिक जागृत होगी. समसामयिक घटना पर भी चर्चा होगी. हिंदी में शोध पर जोर दिया जायेगा. स्टूडेंट्स में रचनात्मक भूख पैदा किया जायेगा. पठन-पाठन को जीवंत बनाया जायेगा. इस उन्होंने कहा कि शिक्षकों और छात्रों में संवंध मजबूत होने चाहिए. स्टूडेंट्स का मुख्य लक्ष्य परीक्षा पास करना नहीं उनका प्रवेश व हस्तक्षेप हरेक फिल्ड में होगा. लाइब्रेरी में अपडेट होगी किताबहिंदी डिपार्टमेंट के स्टूडेंट्स से किताबों की लिस्ट तैयार करायी जायेगी. स्टूडेंट्स को पढ़ाई से संबंधित हरेक किताब उपलब्ध करायी जायेगी. लाइब्रेरी की व्यवस्था अच्छी होगी. सभी सिस्टम को इ-लर्निंग से जोड़ा जायेगा. पत्रकारिता विभाग भी बनेगा बेहतर पत्रकारिता विभाग को बेहतर करने के लिए जल्द ही स्टूडियों की व्यवस्था उपलब्ध होगी. अच्छे-अच्छे टीचरों की क्लास होगी. स्टूडेंट्स के लिए जल्द प्रैक्टिकल की व्यवस्था हो इसके लिए काम जल्द-शुरू किया जायेगा. फोटोग्राफी, प्रोजेक्टर और भी बहुत सारे समान पत्रकारिता के लिए उपलब्ध है उसे जल्द स्थापित कर दिया जायेगा ताकि स्टूडेंट्स अपने कैरियर को ध्यान में रख कर प्रैक्टिकल पर जोड़ दे सके. स्टूडेंट्स के लिए कैंपस प्लेसमेंट की भी व्यवस्था होगी.
हिंदी डिपार्टमेंट करायेगा शब्दों से रू-ब-रू
लाइफ रिपोर्टर@पटनापटना यूनिवर्सिटी के पीजी हिंदी डिपार्टमेंट नये साल में अपने स्टूडेंट्स को नया तोहफा देने वाला है. डिपार्टमेंट के नये एचओडी सुरेंद्र कुमार यादव स्निग्ध ने कहा कि जनवरी माह से डिपार्टमेंट में हरेक महीने ‘शब्दों से साक्षात्कार’ कार्यक्रम की शुरुआत की जायेगी. इसके तहत अनेक-अनेक कवि व हिंदी के विद्धान को बुलाया जायेगा. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement