23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान की होगी खरीद, भाजपा के बहकावे में न आएं : रजक

पटना: खाद्य उपभोक्ता मामलों के मंत्री श्याम रजक ने मंगलवार को कहा कि सरकार सभी किसानों का धान क्रय करेगी. एक भी किसान इस योजना से वंचित नहीं रहेंगे. किसानों से अनुरोध किया कि वे भाजपा के भ्रामक बयान के बहकावे में न आयें. उन्होंने सुशील मोदी को चुनौती देते हुए कहा कि यदि 17 […]

पटना: खाद्य उपभोक्ता मामलों के मंत्री श्याम रजक ने मंगलवार को कहा कि सरकार सभी किसानों का धान क्रय करेगी. एक भी किसान इस योजना से वंचित नहीं रहेंगे.

किसानों से अनुरोध किया कि वे भाजपा के भ्रामक बयान के बहकावे में न आयें. उन्होंने सुशील मोदी को चुनौती देते हुए कहा कि यदि 17 प्रतिशत से कम नमी वाले धान की खरीद नहीं होने की वह जानकारी देंगे, तो मैं उनका स्वागत करूंगा अन्यथा वह विपक्ष की छवि को धूमिल करते नजर आयेंगे. मोदी जी को भूलने की गंभीर बीमारी है. उन्हें मैं याद कराना चाहता हूं कि पिछले वर्ष फैलिन तूफान तथा अधिकतर जिलों में सुखाड़ होने के कारण धान के उत्पादन में 50 प्रतिशत तक की कमी आयी थी. इस कारण धान की खरीद कम हुई थी. उन्होंने पूर्व वित्त मंत्री को कृषि विभाग के प्रतिवेदन का अध्ययन करने की सलाह दी.

उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष धान की पैदावार अच्छी होने की उम्मीद है. सरकार ने जब से किसानों को तीन सौ रुपये प्रति क्विंटल बोनस देने की घोषणा की है तब से भाजपा नेताओं के सीने पर सांप लोटने लगा है. इसी झुंझलाहट में राज्य के किसानों को बिचौलियों के माध्यम से औने-पौने दाम में धान बेचने को बहकाने का प्रयास कर रहे हैं. मंत्री ने कहा कि इससे बोनस का लाभ बिचौलियों को मिलेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी किसान विरोधी हैं. उन्होंने कहा कि मौसम के कारण 17 प्रतिशत से अधिक नमी होने के कारण धान क्रय में थोड़ी धीमी रफ्तार है.

जैसे-जैसे मौसम में सुधार होगा,धान खरीद की रफ्तार बढ़ेगी.

— सुशील मोदी को है भूलने की बीमारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें