पटना: पोस्टल पार्क के रोड नंबर तीन में एक मकान को रविवार की रात चोरों ने निशाना बनाया. पड़ोसी की छत से आये चोरों ने मकान के अंदर घुस कर अलमारी में रखे 70 हजार नकदी व मेहमानों के कुल 3.25 लाख के गहने पर हाथ साफ किया. इस दौरान नींद में सो रही युवती के गले से जब चोरों ने चेन खींचा, तो उसकी नींद खुल गयी.
इस पर युवती के आर्मी मैन भाई ने दौड़ कर एक चोर को पकड़ लिया, जबकि उसके चार अन्य साथी भागने में सफल रहे. बुरी तरह पिटाई के बाद चोर को जक्कनपुर पुलिस को सौंप दिया गया है.
कमरों को बाहर से कर दिया बंद : प्रदीप कुमार की बेटी की शादी शनिवार को हुई और रविवार को उन्होंने बेटी को विदा किया. शादी में थकान के चलते बीती रात सभी लोग बेसुध सो रहे थे. मौका देख कर रात के करीब दो बजे चोर पड़ोसी की छत के रास्ते उनके घर में घुस गये. चोरों ने अलमारी से नगदी व गहने निकाल लिया. बैग व अटैची को कब्जे में ले लिया. भागने से पहले सभी कमरों की कुंडी बाहर से बंद कर दी ,उधर चार सदस्य छत पर जाकर अटैची व बैग को खाली कर दिये और भागने की तैयारी में थे. इसी बीच सोने की चेन के लोभ में एक चोर पकड़ा गया.